राजस्थान: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर गिरफ्तार, आरोपी के पास मिली मेड इन इटली की विदेशी पिस्टल

कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर संजय जाट को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर ₹25,000 का इनाम घोषित था. पुलिस को उसके पास से मेड इन इटली ब्रेटा पिस्टल और कई देसी हथियार मिले हैं.

lawrence bishnoi gang shooter, sanjay jat arrest news, kotputli behror police action, foreign pistol seized, gangster arrested Rajasthan
तस्वीर: पुलिस हिरासत में आरोपी.

हिमांशु शर्मा

19 Oct 2025 (अपडेटेड: 19 Oct 2025, 05:16 PM)

follow google news

कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने लॉरेंस गैंग के शूटर संजय जाट को गिरफ्तार कर लिया है. इस पर 25000 रुपए का इनाम घोषित था. इसके पास से पुलिस को मेड इन इटली की विदेशी पिस्टल मिली है. साथ ही देसी हथियारों का भी जखीरा भी मिला है. इसके खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों व शहरों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से इस बदमाश की तलाश थी. इसी बीच पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शूटर को गिरफ्तार किया है. 

Read more!

कोटपूतली पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश संजय जाट पुत्र सुनील जाट निवासी कालानौर थाना नांगल चौधरी (मेवात, हरियाणा) को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है. तलाशी में उसके पास से एक विदेशी पिस्टल (ब्रेटा मेड इन इटली) जिसमें छह जिंदा कारतूस और दो मैगजीन मिली है. इसके अलावा सात देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टे, एक पक्कीरा, पांच जिन्दा कारतूस देशी कट्टा, और नौ जिन्दा कारतूस पिस्टल बरामद किए गए.

आरोपी का गैंग हरियाणा, राजस्थान में था सक्रिय

मौके से अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त बिना नम्बर की बोलेरो कैम्पर भी जब्त की गई. एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि आरोपी का गैंग हरियाणा और राजस्थान में लूट, हथियार तस्करी और रंगदारी जैसे मामलों में सक्रिय था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई और अपराधियों के नाम सामने आने की संभावना है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रणवीर सिंह के नेतृत्व में डीएसटी टीम कोटपूतली-बहरोड़ और थाना पनियाला की संयुक्त टीम शामिल रही.

पूछताछ में मिली कई जानकारी

एसपी ने कहा कि जल्द ही इस मामले में इसके अन्य साथियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस दौरान पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस टीम लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अभी तक की पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं. एसपी ने बताया कि संजय जाट लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था और उनके साथ शूटर था. कई बड़ी घटनाओं में भी इसका नाम पहले सामने आ चुका है. 

यह भी पढ़ें: 

खूबसूरत काजल पर फिदा हो गए यूपी, दिल्ली, राजस्थान के लड़के, लेकिन शादी के बाद ये एक गलती कर बैठी, पुलिस ने पकड़ा!
 

    follow google news