Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में इस महीने 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर है. रामलला के इस मंदिर से राजस्थान का विशेष कनेक्शन जुड़ गया है. अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के इस भव्य मंदिर में सेंड स्टोन के लिए विख्यात भीलवाड़ा जिले के उपरमाल (बिजौलिया) की धरा का पत्थर लगाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
मंदिर की बाहर की परिक्रमा, पार्किंग और वॉक-वे में बिजौलियां ग्रे और रेड़ के कॉम्बीनेशन में खूबसूरत ढंग से लगाया जा रहा है. इसको लेकर बिजौलिया में खान और फैक्ट्री में तेजी से खनन कर इस तैयार किया जा रहा है. इसे तराशने में लगे कामगारों का कहना है कि प्रभु श्रीराम के काज में अपने आपको भाग्यशाली समझ रहे हैं.
मंदिर के लिए पत्थर सप्लाई का वर्क ऑर्डर बिजौलिया की 3 फर्म को कुल 5 लाख स्क्वायर फीट एरिया के लिए मिला है. इससे जुड़ें लोगों का कहना है कि हमें मंदिर के परिक्रमा क्षेत्र, कूबरे टीला, वॉक वे और पार्किंग में ग्रे और रेड पत्थर की दो गुना दो फूट साईज की फर्सी, जिसकी मोटाई 40 एमएम से 75 एमएम सप्लाई का ऑर्डर मिला है. अब तक हम मंदिर में 65 हजार वर्गफीट फर्सी भेज चुके है, जो कि लग भी चुकी है. अब तक मंदिर में 100 ट्रकों के माध्यम से 4 हजार टन से अधिक इस सैंड स्टोन की सप्लाई कर चुके है.
यह भी पढ़ेंः इंदिरा रसोई योजना का नाम बदला, अब योजना को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कही ये बात
ADVERTISEMENT