नागौर में हुई ऐसी बारिश कि बुजुर्ग की शवयात्रा का वीडियो हो गया वायरल

Nagaur Viral Video: नागौर जिले के खींवसर गांव से शर्मसार करने वाली वीडियो सामने आई है. यहां पंचायत की लापरवाही के चलते लोगों को एक शवयात्रा के दौरान घुटनों तक पानी में चलकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशन घाट तक जाना पड़ा.

घुटनों तक पानी में ले जाना पड़ा पार्थिव शरीर (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)
घुटनों तक पानी में ले जाना पड़ा पार्थिव शरीर (तस्वीर: स्क्रीनग्रैब)

न्यूज तक

22 Jul 2025 (अपडेटेड: 22 Jul 2025, 04:15 PM)

follow google news

Nagaur Viral Video: राजस्थान से एक शर्मसार कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वायरल हो रही इस वीडियो में एक कुछ ग्रामीणों एक पार्थिव शरीर को पानी के बीच चलकर श्मशान घाट ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, तीन दिन पहले इलाके में बारिश की हुई थी, लेकिन पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं किया गया. यही वजह से गलियों में अब तक पानी जमा हुआ है.

Read more!


यह वीडियो नागौर जिले के खींवसर गांव का बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में यही हाल होता है, लेकिन ग्राम पंचायत की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला जाता है.  वायरल हो रही ये वीडियो ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है. अब इसके बाद से ग्रामीणों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है.्र

पानी के बीच निकाली शव यात्रा

जानकारी के अनुसार, गांव के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामरख भार्गव का सोमवार शाम निधन हो गया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे उनकी शवयात्रा निकाली जा रही थी. इस दौरान श्मशान घाट तक जाने वाला रास्ता बारिश के पानी से भरा हुआ था. ऐसे में ग्रामीणों को मजबूरी में घुटनों तक भरे पानी से होकर शव को ले जाना पड़ा, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ग्राम पंचायत पर फूटा गुस्सा

वही, गांव में खराब व्यवस्था को लेकर वहां के लोगों ने ग्राम पंचायत और पंचायत समिति पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि पंचायत विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत ये है कि एक शव यात्रा भी सम्मानपूर्वक नहीं निकल पा रही.

तीन दिन पहले हुई थी बारिश

आपको बता दें कि घटना से तीन दिन पहले गांव में बारिश हुई थी. लेकिन, इलाके में पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में जब बारिश होती है कि नालियों और रास्तों में पानी भर जाता है और यहां से आने जाने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि यह स्थिति हर मानसून में सामने आती है, लेकिन प्रशासन सिर्फ आश्वासन देता रहता है.

पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब राजस्थान के ग्रामीण इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले भी कई मामलों में बीमार या गर्भवती महिलाओं को पानी भरे रास्तों से पालकी या चारपाई में ले जाते देखा गया है.वहीं, इस घटना से साफ है कि गांव में पंचायत स्तर पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है.

यहां देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: Jaipur में विपिन की हत्या के बाद मचा बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, 100 से अधिक जवान तैनात

    follow google newsfollow whatsapp