Jaipur में विपिन की हत्या के बाद मचा बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, 100 से अधिक जवान तैनात
जयपुर में युवक विपिन की चाकू मारकर हत्या के बाद बवाल, आरोपी अनस ने लिखा 'बदला पूरा हुआ'. हाईवे जाम, पत्थरबाजी और उग्र प्रदर्शन के बाद मांगे रखी गईं.
ADVERTISEMENT

जयपुर के जामडोली थाना इलाके में 22 साल के युवक विपिन की हत्या के बाद बवाल मच गया है. स्थानीय लोगों में इस हत्या को लेकर काफी उबाल है. हत्या के आरोपी अनस कुरैशी ने अपने साथियों के साथ मिलकर विपिन को पास बुलाकर धोखे से सीने पर चाकू से वार कर दिया. अनस ने विपिन के सीने पर ताबड़तोड़ 14 वार किए.
विपिन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इस हत्याकांड से स्थानीय लोगों का खून खौल गया है. आरोप है कि अनस ने हत्या करने के बाद हाथ में चाकू लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और लिखा- 'बदला पूरा हुआ'. अनस का सोशल मीडिया पर अकाउंट अनस शूटर के नाम के से है. उसके रील भी डॉन के अंदाज वाले हैं.
हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने विपिन के परिवार के साथ जामडोली में जयपुर-आगरा हाईवे जाम कर दिया था. उग्र भीड़ ने पत्थरबाजी भी की जिसमें एक पुलिस के जवान के घायल होने की खबर है. मौके पर 100 ज्यादा पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने डंडे का प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बितर किया. काफी समझाइश के बाद हाइवे खुल गया है. प्रदर्शनकारी सड़क के किनारे बैठे अपनी मांग पर अड़े हैं.
ये हैं मांगे
स्थानीय लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. जामडोली थाना अधिकारी को संस्पेंड किया जाए. हत्याकांड की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में हो.
यह भी पढ़ें...
परिवार की हालत नाजुक, बहन हो रही बेसुध
मृतक विपिन के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. बहन की बस एक ही मांग है- मुझे मेरा भाई लौटा दो. बहन बार-बार बेसुध हो जाती है.
विपिन को क्यों मारा?
सबकी जुबां पर एक ही सवाल है कि आरोपी अनस ने विपिन को क्यों मारा? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विपिन किराए पर दुकान लेकर चलाता था. अनस और विपिन की पुरानी रंजिश थी. एक महीने पहले दोनों में सुलह भी हुआ था. हालांकि फिर विवाद हो गया था.
यहां पढ़ें पूरी घटनाक्रम
Jaipur: विपिन के सीने में 14 बार चाकू घोंपकर आरोपी ने सोशल मीडिया में लिखा- 'बदला पूरा हुआ'