Anta assembly bypoll: नरेश मीणा ने अंता उपचुनाव में ठोंक दी ताल, किस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, खुद बता दिया

नरेश मीणा ने साफ किया कि वे अंता से चुनाव लड़ेंगे. यदि कांग्रेस से टिकट मिलता है तो ठीक वरना वो निर्दलीय ताल ठोंक सकते हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रभु लाल सैनी उम्मीदवार हो सकते हैं.

Naresh Meena Anta bypoll, Naresh Meena contesting Anta, Anta Assembly by-election Naresh Meena, Naresh Meena vs BJP Anta, Naresh Meena demand Congress ticket
राजस्थान के अंता सीट पर नरेश मीणा ने ठोंकी ताल.

न्यूज तक डेस्क

• 08:40 AM • 08 Oct 2025

follow google news

राजस्थान के अंता विधानसभा उपचुनाव में नरेश मीणा ने ताल ठोंक दी है.  अंता में 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को नतीजे आएंगे. इस बार अंता का चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस संबंध में जब राजस्थान तक ने नरेशा मीणा से बात की तो उन्होंने कहा- 'मैंने चुनाव की घोषणा कर दी है. मैं अंता से चुनाव लड़ रहा हूं. 14 अक्टूबर को मैं अपना नामांकन फॉर्म भरूंगा.'

Read more!


पूर्व सीएम अशोक गहलोत के नसीहत पर नरेश मीणा ने कहा- 'गहलोत साहब ने अभी मीडिया में कहा है कि नरेश मीणा को गुस्से पे ध्यान देना चाहिए. गुस्से को कंट्रोल करना चाहिए. मैं उनकी सलाह का आदर करता हूं और पिछले काफी समय से मैंने इस पर काम भी किया है. अपने आप पर कंट्रोल करने का प्रयास किया है. 

BJP जाएंगे नरेश मीणा? 

BJP में जाने के सवाल पर नरेश मीणा ने कहा-  'मैंने बीजेपी के लिए बिल्कुल मना कर दिया है. कांग्रेस से टिकट की मांग की है. राजस्थान में मैंने अपने साथियों से निवेदन किया कि सारे नेता अशोक जी गहलोत साहब, पायलट साहब, भवर जितेंद्र जी और राहुल गांधी जी से सोशल मीडिया के माध्यम से आग्रह करें कि कांग्रेस मुझे टिकट दे. टिकट नहीं भी मिलता है फिर भी मेरा चुनाव लड़ना तय है.

अंता को लोगों ने छला है- नरेश मीणा  

नरेश मीणा ने आगे कहा- 'अब तक अंता से जो भी जनप्रतिनिधि आए हैं वह इस तरह के आए हैं कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने जनता को छला है. वह कहीं धरातल पर नजर नहीं आए. सब लोगों ने पैसा कमाने की राजनीति की है. अगर मुझे वहां की जनता की मौका देती है तो जनता के बीच में रहूंगा. जनता के लिए काम करूंगा. 

यहां देखें नरेश मीणा का इंटरव्यू

यह भी पढ़ें: 

वसुंधरा राजे की सियासी वापसी की चर्चा, क्या राजस्थान में बनेगा नया समीकरण?
 

    follow google news