डेंगू के नए वैरियंट ‘D2’ ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, जानें इसके बारे में सब कुछ

New Dengue Variant D2: राजस्थान (rajasthan news) में डेंगू (dengue) के पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक डेंगू के 3624 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू के नए वैरियंट डी2 (New Dengue Variant D2) ने लोगों की टेंशन और […]

डेंगू के नए वैरियंट 'D2' ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, जानें इसके बारे में सब कुछ
डेंगू के नए वैरियंट 'D2' ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, जानें इसके बारे में सब कुछ

Himanshu Sharma

10 Sep 2023 (अपडेटेड: 10 Sep 2023, 11:57 AM)

follow google news

New Dengue Variant D2: राजस्थान (rajasthan news) में डेंगू (dengue) के पॉजिटिव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश में अब तक डेंगू के 3624 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू के नए वैरियंट डी2 (New Dengue Variant D2) ने लोगों की टेंशन और बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Read more!

डेंगू का नया वेरिएंट डी2 ज्यादा खतरनाक है. यह तेजी से फैलता है और इसमें प्लेटलेट्स भी दोगुनी तेजी से गिरती है. कुछ मामलों में यह जानलेवा साबित हो सकता है. इसकी वजह से मरीजों में गंभीर लक्षण देखे जाते हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. डेंगू से अब तक जयपुर में 2, झुंझुनू में 01, कोटा में 01, टोंक में 01 और दौसा में 01 मरीज की मौत का मामला सामने आया है. अक्टूबर माह तक डेंगू का प्रभाव रहता है. ऐसे में डेंगू का मच्छर लोगों को अभी और डंक मारेगा.

प्रदेश में मिले मरीजों की संख्या

जयपुर में 724, कोटा में 530, अजमेर में 87, अलवर में 170, बांसवाड़ा में 5, बारां में 20, बाड़मेर में 111, भरतपुर में 80, भीलवाड़ा में 17, बीकानेर में 74, बूंदी में 18, चित्तौड़गढ़ में 42, चूरू में 19, दौसा में 136, धौलपुर में 44, डूंगरपुर में 116, हनुमानगढ़ में 233, जैसलमेर में 05, जालौर में 03, झालावाड़ में 15, झुंझुनू में 212, जोधपुर में 50, करौली में 101, नागौर में 31, पाली में 53, प्रतापगढ़ में 21, राजसमंद में 65, सवाई माधोपुर में 56, श्रीगंगानगर में 133, सीकर में 133, सिरोही में 03, टोंक में 115 और उदयपुर में 202 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं.

मरीज को होती है ये परेशानियां

बारिश के बाद जमा पानी में मच्छर होता है. डेंगू के मरीजों को तेज बुखार, पेट में दर्द और उल्टी समेत सामान्य बुखार जैसी शिकायतें होती हैं. जुलाई माह से अक्टूबर माह के बीच डेंगू का प्रभाव रहता है. जमा पानी में डेंगू का मच्छर तेजी से पनपता है. डेंगू के मरीजों की प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिरती है. डॉक्टरों की मानें तो डेंगू का मच्छर दिन में काटता है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: रेगिस्तान में मई-जून जैसी भयंकर गर्मी, 50 दिन से बारिश की एक बूंद नहीं गिरी

    follow google news