तहसील कार्यालय में फांसी के फंदे पर झूलता मिला पटवारी, कमरे में मिली डायरी से हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

Patwari committed suicide: राजस्थान में भीलवाड़ा के हुरड़ा तहसील कार्यालय में तहसीलदार के चेंबर के ठीक पास एक पटवारी द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तहसीलदार का चेंबर और पास का कमरा खोला तो वह पटवारी को पंखे पर झूलता हुआ देखकर […]

तहसील कार्यालय में फांसी के फंदे पर झूलता मिला पटवारी, कमरे में मिली डायरी से हुआ ये चौंकाने वाला
तहसील कार्यालय में फांसी के फंदे पर झूलता मिला पटवारी, कमरे में मिली डायरी से हुआ ये चौंकाने वाला

प्रमोद तिवारी

• 09:55 AM • 02 Jun 2023

follow google news

Patwari committed suicide: राजस्थान में भीलवाड़ा के हुरड़ा तहसील कार्यालय में तहसीलदार के चेंबर के ठीक पास एक पटवारी द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने तहसीलदार का चेंबर और पास का कमरा खोला तो वह पटवारी को पंखे पर झूलता हुआ देखकर सकते में आ गया.

Read more!

पुलिस को कमरे में आधी पी हुई शराब की बोतल और साथ में एक डायरी भी मिली है. डायरी में पटवारी संदीप मीणा ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने मामा जगदीश और उनके दो पुत्रों को बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी है.

प्रेम विवाह करने से नाराज थे परिजन
गुलाबपुरा थानाधिकारी गजराज सिंह ने बताया कि पटवारी संदीप मीणा ने अंतर जातीय प्रेम विवाह किया था और उसके एक बच्ची भी है. प्रेम विवाह करने से उसके परिजन नाराज चल रहे थे और लंबे समय से इस बात को लेकर पारिवारिक कलह चल रहा था. इन्हीं सब चीजों के डिप्रेशन में आकर उसने आत्महत्या की है.

गुलाबपुरा थाना अधिकारी गजराज सिंह ने यह भी बताया कि हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला पटवारी संदीप मीणा पिछले महीने में 3 बार ही हुरड़ा तहसील कार्यालय में आया था. वह कल ही गांव से लोटा था और रात को उसने तहसीलदार के चेंबर के पास वाले कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें: Jaipur: भतीजा देता था गाली, चाचा को नहीं लगता था अच्छा, फिर अंकल ने दी ऐसी सजा हर कोई रह गया हैरान

    follow google newsfollow whatsapp