खैरथल तिजारा के नीले ड्रम वाले मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पत्नी सुनीता और प्रेमी जितेंद्र को किया गिरफ्तार

Rajasthan Crime News: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में हुए हंसराज हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस मामले में अब पुलिस ने पत्नी सुनीता और प्रेमी जितेंद्र को बच्चों के साथ अलवर के रामगढ़ इलाके के ईंट भट्ठे से हिरासत में लिया है.

Rajasthan Crime News
Rajasthan Crime News

हिमांशु शर्मा

18 Aug 2025 (अपडेटेड: 18 Aug 2025, 06:29 PM)

follow google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में हुए हंसराज हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में हत्या के बाद से बाद से फरार चल रही हंसराज की पत्नी सुनीता और मकान मालिक के बेटे जितेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को अलवर के रामगढ़ क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे से पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि ये दाेनों यहां पर काम की तलाश में पहुंचे थे.

Read more!

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, किशनगढ़ बास के आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले हंसराज की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद उसके शव उसी के किराए के घर की छत पर रखे एक नीले ड्रम में डाल दिया गया था. शव को कपड़े से ढका हुआ था और फिर उसके ऊपर पत्थर रखे थे. आरोपी ने शव को गलाने के लिए नमक भी डाला हुआ था. इस घटना के बाद से हंसराज की पत्नी सुनीता और मालिक का बेटा जितेंद्र फरार थे. इसके साथ महिला के तीनों बच्चों के भी साथ थे.

पुलिस ने गठित की थीं चार टीमें

इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने चार टीमें बनाईं थीं, जो फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में लगीं हुई थी. इस दौरान पुलिस को जांच में पता लगा था कि हंसराज और जितेंद्र एक ही ईंट भट्ठे पर काम करते थे. जितेंद्र ने दोनों को अपने घर पर किराए में कमरा दिया हुआ था. जांच में ये भी पता चला था कि दोनों एक साथ बैठकर शराब पीते थे. इस दौरान जितेंद्र के कई महिलाओं से संबंध होने की बात भी सामने आई थी.

ऐसे पकड़े गए आरोपी

अब इस हत्या मामले में दाेनों आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि हंसराज की पत्नी सुनीता और उसका प्रेमी जितेंद्र अलवर के रामगढ़ क्षेत्र के अलावड़ा में एक ईंट भट्टे पर काम मांगने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ तीन बच्चे भी मौजूद थे. ऐसे में लोगों को शक हुआ तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको हिरासत में लेने की कोशिश की तो इस दौरान सुनीता और जितेंद्र मौके से भागने लगे. लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. हंसराज के तीनों बच्चे अब पुलिस ने पास हैं.

ये भी पढ़ें: खैरथल तिजारा के नीले ड्रम मामले में बड़ा खुलासा, रील की शौकीन 3 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर किया बड़ा कांड 

    follow google news