Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी धीरे-धीरे अपने रंग दिखाने लगी है. सुबह की हल्की धूप और रात के समय बढ़ती ठंड महसूस होने लगी है. पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और कहीं भी बारिश नहीं हुई. लेकिन बारिश न होने के बावजूद भी शीत लहर के कारण ठिठुरन भरी ठंड का अहसास रहा.
ADVERTISEMENT
ठंड का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में देखने को मिला है, जहां फतेहपुर इस बार फिर सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं पश्चिमी राजस्थान के नागौर में भी 6.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया.
सुबह-सुबह सड़क किनारे चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ी नजर आने लगी है. फतेहपुर के रहने वाले रमेश किसान ने बताया, "रात को ऐसा लग रहा था जैसे पहाड़ों वाली ठंड उतर आई हो. सुबह खेत पर जाना मुश्किल हो गया."
कोटा-जयपुर समेत कई जिलों में सामान्य रहा
अजमेर, जयपुर, कोटा और उदयपुर में दिन का तापमान लगभग सामान्य दर्ज किया गया. रात में तापमान एकदम से नीचे चला गया. सीकर, भीलवाड़ा और अलवर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां दिन का तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जैसलमेर में भी 31.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा लेकिन रात में हवा का रुख ठंडा रहा.
मौसम वैज्ञानिक आर.एस. शर्मा ने बताया, "तापमान में गिरावट का दौर जारी रहेगा. उत्तर भारत से चल रही ठंडी हवाओं से राजस्थान के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान और कम हो सकता है."
यह भी पढ़ें: बाड़मेर सबसे गर्म, फतेहपुर सबसे ठंडा! राजस्थान में ठंड का प्रकोप शुरू, अगले 10 दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
ADVERTISEMENT

