बाड़मेर सबसे गर्म, फतेहपुर सबसे ठंडा! राजस्थान में ठंड का प्रकोप शुरू, अगले 10 दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
राजस्थान में ठंड बढ़ गई है. शेखावाटी में रात का तापमान 5-6 डिग्री तक गिर गया है. पश्चिमी राजस्थान में दिन अभी भी गर्म है, लेकिन रातें ठंडी होने लगी हैं. वहीं पूर्वी और उत्तरी राजस्थान में दिन-रात दोनों समय ठंड का असर साफ दिख रहा है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब सर्दी ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को शेखावाटी क्षेत्र और उसके आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. बाकी अधिकांश हिस्सों में रात का पारा 10 डिग्री से ऊपर जरूर रहा, लेकिन सामान्य से 3-4 डिग्री नीचे बना हुआ है.
मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा और कहीं भी बारिश नहीं हुई. दिन का सबसे गर्म इलाका एक बार फिर बाड़मेर रहा, जहां पारा 32.1 डिग्री तक पहुंचा. वहीं फतेहपुर, सीकर और नागौर जैसे इलाकों में सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड महसूस की गई.
10 दिनों के लिए राहत की खबर!
मौसम केंद्र ने अगले 10 दिनों का राहत वाली खबर दी है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहेगा और तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा. हालांकि दक्षिणी राजस्थान में पूर्वी हवाओं के असर से रात के तापमान में 1-2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
जयपुर शहर के लिए खास पूर्वानुमान
आने वाले 7 दिनों तक आसमान बिल्कुल साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27-28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री के आसपास रहेगा. राज्य के किसी भी जिले के लिए अगले 5 दिनों तक कोई बड़ी मौसम चेतावनी जारी नहीं की गई है.
सीकर में न्यूनतम पारा 5.5 डिग्री सेल्सियस!
सीकर में न्यूनतम तापमान सिर्फ 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. नागौर में पारा 5.9 डिग्री, फतेहपुर में 6.9 डिग्री, जालौर में 7 डिग्री और सिरोही में 7.4 डिग्री तक गिर गया. दौसा में भी रात का तापमान 6.7 डिग्री रहा, जिससे सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड महसूस हुई.
दिन के समय सबसे गर्म इलाका एक बार फिर बाड़मेर रहा. यहां अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. जैसलमेर में दिन का पारा 31.5 डिग्री, फतेहपुर में 31 डिग्री, बीकानेर में 30.6 डिग्री, जोधपुर शहर में 30.4 डिग्री और फलोदी में 30 डिग्री सेल्सियस रहा.अलवर में अधिकतम 27.4 डिग्री और न्यूनतम 9.5 डिग्री, कोटा में अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री रहा.
यह भी पढ़ें: ठंड से ठिठुरा राजस्थान, माउंट आबू में जमने लगी ओस की बूंदें, फतेहपुर-नागौर में पारा 5 डिग्री!










