Rajasthan Election: मुस्लिम ही नहीं इन हिंदू विधायकों की भी हैं दो पत्नियां, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Rajasthan Election: नामांकन भरते समय दी गई जानकारी से पता चला कि चुनाव में 8 ऐसे प्रत्याशी हैं. जिनकी दो पत्नियों (MLA two wives) है. कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों में चार-चार ऐसे प्रत्याशी हैं.

Rajasthan Election: मुस्लिम ही नहीं इन हिंदू विधायकों की भी हैं दो पत्नियां, नाम जानकार चौंक जाएंगे
Rajasthan Election: मुस्लिम ही नहीं इन हिंदू विधायकों की भी हैं दो पत्नियां, नाम जानकार चौंक जाएंगे

Himanshu Sharma

18 Nov 2023 (अपडेटेड: 18 Nov 2023, 08:02 AM)

follow google news

Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. प्रदेश में सभाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है. तो प्रत्याशी जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस बीच प्रत्याशियों के नामांकन भरते समय दी गई जानकारी से पता चला कि चुनाव में 8 ऐसे प्रत्याशी हैं. जिनकी दो पत्नियों है. कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ही पार्टियों में चार-चार ऐसे प्रत्याशी हैं. यह प्रत्याशी आप चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

Read more!

राजस्थान विधानसभा चुनाव में 8 प्रत्याशी ऐसे हैं. जो अपने क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल चुनाव में नामांकन पत्र भरने के दौरान इन प्रत्याशियों द्वारा दिए गए शपथ पत्र में दो पत्नियों की जानकारी दी गई. इसके बाद इन प्रत्याशियों की चर्चा पूरे क्षेत्र में होने लगी है. जयपुर की किशनपोल सीट से चुनाव लड़ रहे अमीनुद्दीन कागजी मौजूदा विधायक भी हैं. यह दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने कागजी को चुनाव मैदान में उतारा है. नामांकन पत्र के शपथ पत्र में इन्होंने दो पत्नियों की जानकारी दी है. 53 साल के अमीनुद्दीन हायर सेकेंडरी पास हैं. एक पत्नी का नाम रेशमा तो दूसरी का मोनिका शर्मा बताया है. रेशमा ग्रहणी है, जबकि मोनिका व्यापार करती है. कागजी के दो बेटे और दो बेटियां हैं. दोनों पत्नियों के पास बराबर की संपत्ति है.

भाजपा उम्मीदवार उदयलाल डांगी की दो पत्नियां

उदय लाल डांगी वल्लभनगर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2018 का चुनाव उन्होंने आरएलपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. डांगी की दो पत्नियों हैं. एक पत्नी का नाम बाबूदी तो दूसरी का नाम डाली है बाबुड़ी ग्रहणी है. जबकी दूसरी पत्नी का नाम डाली है. डाली की कृषि कार्य से आए होने की जानकारी दी गई है. दोनों ही पत्नियों के पास बराबर का सोना व प्रॉपर्टी है. दोनों के अलग-अलग मकान की जानकारी भी दी गई है.

एक प्रत्याशी की पत्नी रह चुकी हैं प्राचार्य

उदयपुर जिले की झाडोल सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बाबूलाल खराड़ी ने भी दो पत्नियों की जानकारी दी गई है. उनके पांच बच्चे हैं. इसमें दो बेटे और तीन बेटियां हैं. बाबूलाल ने अपनी पत्नियों के नाम की जानकारी देने की जगह उनका ए और बी से जिक्र किया है. बाबूलाल की पत्नी के पास भी सामान संपत्तियां है. सोना जेवरात के अलावा दोनों ही पत्नियों के पास कैश भी मौजूद है. खेरवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे दयाराम परमार ने दो पत्नियों की जानकारी दी है. एक पत्नी का नाम कमला तो दूसरी का अमृत देवी है. कमला प्राचार्य के पास से रिटायर हैं. दोनों के पास सोना व पैसा है. पत्नियों के नाम कृषि भूमि है, तो नेताजी की खुद के नाम वाहन है.

इन विधायकों की भी हैं दो पत्नियां

प्रतापगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी हेमंत मीणा ने भी दो पत्नियों की जानकारी दी है. हेमंत पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के बेटे हैं. पहले एक चुनाव हेमंत हार चुके हैं. उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके एक पत्नी का नाम सारिका मीणा और दूसरी का संगीता मीणा है. दोनों के पास 63,000 नगद और बैंक अकाउंट में करीब ढाई लाख रुपए जमा हैं. दोनों पत्नियों को सोना भी दे रखा है. प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल मीणा के भी दो पत्नियां हैं व दूसरी बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. एक पत्नी का नाम गेंदा देवी और दूसरी का नाम इंदिरा देवी है. गेंदा के पास 1,35,000 नगद और 30 तोला सोना है. जबकि इंद्रा देवी के पास 3516 सोना और 3 किलो चांदी है इंदिरा देवी फिलहाल प्रतापगढ़ जिले में जिला प्रमुख भी है. इसी तरह कांग्रेस के प्रत्याशी नानालाल के भी दो पत्नियों हैं. कांग्रेस ने उनको घाटोल विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. दो पत्नियों के चलते नेता अपने क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp