राजस्थान में एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. राज्य के फतेहपुर शेखावटी में एक स्लीपर बस और ट्रक के बीच बीच भिड़ंत हो गई है. इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की जान चली गई है तो वहीं 28 से ज्यादा बस सवार यात्री घायल हो गए है. जबकि गंभीर रुप से घायल लोगों को इलाज के लिए सीकर और जयपुर भेजा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक सभी बस सवार यात्री सीकर के खाटूश्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. आइए विस्तार से जानते हैं पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
कैसे और कब हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में बीती रात लगभग 11 बजे स्लीपर बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई. हादसा जयपुर–बीकानेर नेशनल हाईवे पर हुआ जब स्लीपर बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी और ट्रक झुंझुनूं से बीकानेर आ रहा था. तभी अचानक दोनों के बीच टक्कर हो गई और बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, 28 से ज्यादा यात्री घायल हुए और 7 की हालात गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए सीकर और जयपुर के सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
वैष्णो देवी के दर्शन के बाद खाटू श्याम जा रहे थे यात्री
बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 लोग सवार थे. हादसे में कुछ लोगों ने इमरजेंसी गेट से कुदकर खुद की जान बचाई है, तो वहीं कुछ यात्री सीट में ही फंस गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई जिससे की हाईवे पर गुजर रही गाड़ियां रुक गई. लोगों ने फिर तुरंत पुलिस और एबुंलेंस को फोन कर हादसे की जानकारी दी.
बस सवार अधिकतर यात्री गुजरात के बताए जा रहे हैं. वे गुजरात के वलसाड से धार्मिक यात्रा पर निकले थे. वैष्णों माता के दर्शन करने के बाद सभी बस में सवार कर यात्री सीकर के खाटूश्याम दर्शन करने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. हादसे में फंसे यात्रियों को वहां मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
एक मृतक की नहीं हो पाई पहचान
इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जिसमें की एक ड्राइवर कमलेश और गुजरात के वलसाड के मयंक शामिल है. वहीं एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. मृतकों के शव को फतेहपुर के राजकीय धानूका अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनके शव को मोर्चरी में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यात्री ने सुनाई हादसे की कहानी
इसी बस में गुजरात के शीला बेन भी यात्रा कर रही थी. शीला बेन बस के 2 नंबर सीट पर बैठी थी और उनकी नाक में फ्रैक्टर हुआ है. शीला बेन ने बताया कि हम खाटूश्याम जी जा रहे थे और मेरे साथ मेरा बेटा भी था. रात का समय था और ज्यादातर सवारी सो चुकी थी. तभी अचानक जोर का झटका लगा और लोग बस के गलियारों में गिरना शुरू हो गए.
एएसपी तेजपाल सिंह ने बताई ये बात
इस हादसे में एएसपी तेजपाल सिंह ने कहा कि, अभी तक तीन डेथ कन्फर्म हुई है और चौदह लोग यहां से सीकर हॉस्पिटल में रेफर किए गए है. उन्होंने आग कहा कि 13 आदमी यहां और बताए गए है, बाद बाकी स्थिति नॉर्मल है. 14 आदमी जो रेफर किए गए है जिनमें एक सीरियस है जो जयपुर रेफर किए गए है.
यहां देखें एएसपी का बयान
ADVERTISEMENT

