Jaipur: चोरी की बाइक लेकर निकले थे चोरी करने, बीच रोड पर मिला गया 50 हजार कैश, फिल्मी अंदाज वाला CCTV सामने आया

Jaipur CCTV Viral Video: जयपुर में वायरल हुए फिल्मी अंदाज वाले CCTV फुटेज ने लोगों को चौंका दिया है. मां-बेटी रोड पार कर रही थीं तभी 50 हजार रुपए कैश सड़क पर गिर गए और कुछ देर बाद चोरी की बाइक पर आए दो बदमाश नोटों की गड्डी लेकर फरार हो गए. जानिए फिर क्या हुआ और साथ में देखिए मामले का CCTV फुटेज.

Jaipur CCTV Viral
जयपुर में फिल्मी स्टाइल में 50 हजार लेकर चंपत हुए चोर
social share
google news

जयपुर में एक चौंकाने वाला CCTV सामने आया है. इसमें एक महिला अपनी बेटी के साथ सड़क पार कर रही है. अचानक वो अपना दुपट्‌टा ठीक करती है और उसी वक्त 50 हजार रुपए कैश सड़क पर गिर जाते हैं. दोनों मां-बेटी इस बात से अंजान आगे बढ़ जाती हैं. उधर नोटों की गड्‌डी के ऊपर से  कई वाहन निकल जाते हैं. वहीं एक बाइक तेजी से आगे जाकर फिल्मी स्टाइल में रुक जाती है.  

बाइक सवार तेजी से नीचे उतरता है और सड़क पर गिरे कैश की तरफ लपकता है. तब तक कैश पर ई-रिक्शा का अगला पहिया चढ़ चुका होता है. युवक पर पहिए को धक्का देकर पीछे करता है और कैश उठाकर बाइक की तरफ लपकता है. युवक के हाथ में कैश पर महिला के बेटी की नजर पड़ती है. वो अपना पैसा लेने के लिए युवक की तरफ लपकती है. तब तक वो नौ दो ग्यारह हो जाता है. 

कौन ये बाइक सवार?

अब सवाल ये है कि ये बाइक सवार कौन हैं और क्या महिला का पैसा उसे वापस मिल पाया. तो चलिए कहानी की शुरूआत में लेकर चलते हैं. लोकेश उर्फ छोटू और आलोक आए दिन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के पर्स झपटना, चोरी करना जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. इनके खिलाफ शिप्रापथ, महेश नगर, श्याम नगर और आदर्श नगर में कई केस दर्ज हैं, जिसको लेकर जेल की हवा खा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें...

पहले बाइक चुराई फिर चोरी का बनाया प्लान

दोनों ने जयपुरिया अस्पताल के पास से 3 दिसंबर को बाइक चुराई. इसी बाइक के जरिए चोरी करने जा रहे थे. तभी बीच रास्ते पर 50 हजार कैश दिखा जिसे लेकर दोनों चंपत हो गए. कैश लेकर भागने के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने जांच की और दोनों बदमाशों को धर दबोचा. दोनों के पास से केवल 20 हजार ही बरामद हुए हैं. 30 हजार रुपए कहां हैं ये दोनों नहीं बता पा रहे हैं. दोनों नशेड़ी हैं और स्मैक के आदी हैं. 

50 हजार कैश लेकर कहां जा रही थी महिला?

महिला 4 दिसंबर को बेटी शादी की शॉपिंग करने कैश लेकर निकली थी. उसके साथ उसकी बेटी भी थी. महिला सड़क पार कर रही थी तभी उसका कैश वहीं गिर गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

यहां देखें CCTV फुटेज

यह खबर भी पढ़ें: 80 शहरों में फैला नेटवर्क, 165+ IVF सेन्टर.. कौन हैं उदयपुर के बिजनेसमैन जिन्होंने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप

    follow on google news