Rajasthan: पहली बार अपने ही गांव में वोट डालेंगे यहां के लोग, जंगल में 18 किमी पैदल चलकर पहुंचेंगे पोलिंगकर्मी

Shergaon First Time Voting In Their Own Village: राजस्थान में 25 तारीख को विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) के लिए मतदान होगा. इसके लिए पूरे जोरों शोरों से चुनाव की तैयारी चल रही है. चुनाव को लेकर जितना उत्साह नेताओं व राजनीतिक पार्टियों में है, उतना ही उत्साह लोगों में भी नजर आ रहा है. […]

राजस्थान: पहली बार अपने ही गांव में वोट डालेंगे यहां के लोग, 18 किमी जंगल में पैदल चलकर पहुचेंगे
राजस्थान: पहली बार अपने ही गांव में वोट डालेंगे यहां के लोग, 18 किमी जंगल में पैदल चलकर पहुचेंगे

Himanshu Sharma

• 03:29 AM • 13 Nov 2023

follow google news

Shergaon First Time Voting In Their Own Village: राजस्थान में 25 तारीख को विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly election) के लिए मतदान होगा. इसके लिए पूरे जोरों शोरों से चुनाव की तैयारी चल रही है. चुनाव को लेकर जितना उत्साह नेताओं व राजनीतिक पार्टियों में है, उतना ही उत्साह लोगों में भी नजर आ रहा है. राजस्थान के आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शेरगांव में आजादी के बाद पहली बार मतदान केंद्र बनाया जाएगा. गांव के लोग अपने ही मतदान केंद्र में वोट डाल सकेंगे. अभी तक विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव, गांव के लोगों को दूसरे गांव में वोट डालने के लिए जाना पड़ता था. इसके अलावा कई अन्य गांव में पहली बार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

Read more!

सिरोही जिले की आबू पिंडवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 4921 फीट की ऊंचाई पर स्थित शेरगांव है. राजस्थान का यह गांव सबसे ऊंचाई पर है. गांव में आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है. अभी तक लोगों को वोट डालने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता था. लेकिन पहली बार विधानसभा चुनाव में इस गांव में मतदान केंद्र बनाया जाएगा.

18 किमी जंगल में पैदल चलकर पहुंचेंगे पोलिंगकर्मी

वनरक्षकों की मदद से मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुचेगा. इसके लिए उन्हें घने जंगल में लगभग 18 किलोमीटर पैदल चलना होगा. मतदान में काम आने वाली मशीन व सामान मतदान केंद्र तक पहुंचाने में खासी दिक्कत होती है. इस गांव में 117 मतदाता हैं, जिनके लिए मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. इससे पहले शेरगांव के मतदाताओं को दूसरे उटराज गांव के मतदान केंद्र पर जाना पड़ता था. इसमें मतदाताओं को खासी परेशानी होती थी. लंबे समय से गांव में मतदान केंद्र बनाने की मांग उठ रही थी.

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अस्थाई पोलिंग बूथ भी बनाए जाएंगे

इसी तरह से बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट 25 मतदाताओं के लिए एक अलग मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. पहली बार में जिले के एक अन्य गांव मझौली में 49 मतदाताओं के लिए अलग मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को जागरूक करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा निर्वाचन विभाग की तरफ से पहली बार अस्थाई पोलिंग बूथ भी बने जाएंगे.

जैसलमेर के मैनाउ गांव में भी 50 मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र बनाया जा रहा है. उनके लिए टेंट में अस्थाई मतदान केंद्र बनाया जाएगा. धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार काली तीर पर भी मतदान केंद्र बनाया जाएगा. इस मतदान केंद्र पर 682 मतदाता हैं. पहले इस गांव के मतदाताओं को करीब 8 किलोमीटर दूर मतदान के लिए जाना पड़ता था. इस दौरान खासी परेशानी का सामना भी उनको करना पड़ता था. राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है जिसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी. निर्वाचन विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें: वसुंधरा के समर्थक उम्मीदवार BJP के लिए बने सिर दर्द, पार्टी की उड़ाई नींद!

    follow google news