Rajasthan: बिजली संकट के बीच मोबाइल केे उजाले में हुआ राजस्थान के वन मंत्री का इलाज, Video वायरल

वन मंत्री संजय शर्मा (Forest Minister sanjay sharma) जब मेडिकल जांच के लिए आईसीयू में भर्ती हुए तो इस दौरान अस्पताल में लाइट चली गई.

NewsTak

Himanshu Sharma

• 05:09 PM • 01 Jul 2024

follow google news

राजस्थान में इस समय बिजली (electricity crisis in rajasthan) का जबरदस्त संकट बना हुआ है और इसका जीता जागता उदाहरण अलवर (alwar news) में देखने को मिला. 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है जो प्रदेश में बिजली की हालत बयां कर रहा है. वीडियो में वन मंत्री संजय शर्मा का मोबाइल की लाइट में इलाज किया जा रहा है. 

Read more!

दरअसल, वन मंत्री संजय शर्मा (minister sanjay sharma) सोमवार को प्रदेश के सबसे बड़े जिला अस्पताल राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में पहुंचे. मेडिकल जांच पड़ताल के लिए वह अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हुए. लेकिन इस दौरान अस्पताल की लाइट चली गई. ऐसे में अस्पताल के डॉक्टर ने मोमबत्ती व मोबाइल की लाइट में मंत्री का इलाज किया.

अस्पताल ने वीडियो बनाने से किया मना

जब मीडिया कर्मियों ने मोबाइल के उजाले में वन मंत्री के इलाज का वीडियो बनाया तो अस्पताल के अधिकारियों ने वीडियो बनाने से मना कर दिया. लेकिन उसके बावजूद मोबाइल की लाइट में मंत्री के इलाज का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया. 

सवालों से बचते नजर आए मंत्री संजय शर्मा

मामले को लेकर शुरुआत में तो अस्पताल प्रशासन और मंत्री संजय शर्मा मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. लेकिन बाद में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संसाधन हैं. मरीजों का बेहतर इलाज हो रहा है और लाइट जाती है तो उसके लिए जनरेटर है. इतना ही नहीं, बारिश के दौरान अस्पताल के वार्ड में पानी भर गया था जिसके बाद रात भर मरीज गीले बिस्तर पर बैठे रहे. इस बारे में जब मंत्री से सवाल पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. 

    follow google newsfollow whatsapp