छात्र नेता से लग्जरी किंग! निर्मल चौधरी की 1.20 करोड़ की Vellfire ने मचाया बवाल

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी की नई 1.20 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली Toyota Vellfire ने उनके करोड़ों के कार कलेक्शन को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि छात्र राजनीति से निकले नेता की पहचान अब संघर्ष से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों से क्यों होने लगी है.

निर्मल ने फिर खरीदी करोड़ों की कार
निर्मल ने फिर खरीदी करोड़ों की कार

न्यूज तक डेस्क

follow google news

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा उनकी किसी सियासी बयानबाजी को लेकर नहीं बल्कि उनकी नई और बेहद कीमती लग्जरी कार Toyota Vellfire को लेकर हो रही है. इस कार की कीमत और निर्मल चौधरी के लाइफस्टाइल ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है.

Read more!

करोड़ों की गाड़ियों का कलेक्शन

निर्मल चौधरी ने हाल ही में देश की सबसे लग्जरी एमपीवी (MPV) मानी जाने वाली Toyota Vellfire खरीदी है, जिसकी शुरुआती कीमत करीब 1.20 करोड़ रुपये से अधिक है. लेकिन उनके गैरेज में यह इकलौती महंगी गाड़ी नहीं है. निर्मल के पास पहले से ही:

Land Rover Defender है जिसकी कीमत करीब 1 से 1.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उसके पास Range Rover Autobiography है. यह उनके कलेक्शन की सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत 2 से 4 करोड़ रुपये के बीच मानी जाती है. 

सोशल मीडिया पर सवालों की बौछार

जैसे ही निर्मल चौधरी की नई कार का वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी. जहां उनके समर्थक इसे उनकी निजी पसंद और हक बता रहे हैं, वहीं आलोचक छात्र राजनीति में इतनी महंगी गाड़ियों के स्रोत पर सवाल उठा रहे हैं.

यूनिवर्सिटी से निकले एक छात्र नेता के पास करोड़ों का यह कार कलेक्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या छात्र राजनीति का चेहरा अब संघर्ष और आम छात्र की आवाज बनने के बजाय करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों से पहचाना जाएगा? 

सियासी गलियारों में चर्चा

निर्मल की यह नई कार अब सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि राजस्थान की छात्र राजनीति में एक 'सियासी प्रतीक' बन गई है. यह बहस तेज हो गई है कि क्या आज की छात्र राजनीति अपने मूल विचारों से दूर हो रही है. फिलहाल, निर्मल चौधरी की ये तस्वीरें राजस्थान के सियासी और छात्र गलियारों में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान: बीजेपी का दुपट्टा झाड़ियों में फेंकने के आरोप पर रविंद्र सिंह भाटी बोले- पार्टियां बदलती हैं, जनता रहती है

    follow google news