Sadhvi Prem Baisaa Viral Video: राजस्थान की साध्वी प्रेम बाईसा हाल में एक वायरल हुए पुराने वीडियो के कारण चर्चाओं में हैं. वायरल क्लिप में उन्हें एक पुरुष से गले मिलते हुए देखा गया, जिसे कई लोगों ने गलत अर्थों में शेयर किया. इस मामले में साध्वी ने बोरानाडा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. और इस वीडियो को षड्यंत्र का हिस्सा बताया है.
ADVERTISEMENT
न्यूज तक के जोधपुर रिपोर्टर अशोक शर्मा से बातचीत करते हुए साध्वी ने बताया, यह वीडियो तीन साल पुराना है, जब वह लंबे समय बाद अपने पिता से मिली थीं, वीडियो में उन्हें उनसे गले मिलते हुए देखा गया, जो कि पिता-पुत्री के स्नेह का दृश्य था लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने इस वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया और संत समाज को बदनाम करने की कोशिश की.
ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांगे
साध्वी ने आरोप लगाया कि वीडियो वायरल करने से पहले उनसे 20 लाख रुपये मांगे गए थे. जब उन्होंने ब्लैकमेलिंग से इनकार किया, तो आरोपियों ने वीडियो को उनके संपर्कों और आश्रम से जुड़े लोगों को भेजकर वायरल कर दिया.
इस विषय में साध्वी ने बात करते हुए कहा, "यह षड्यंत्र केवल मेरे नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म और भगवा परंपरा को बदनाम करने की कोशिश है. मैं इसकी सच्चाई सामने लाकर रहूंगी."
साध्वी ने संत समाज से 'अग्निपरीक्षा' के लिए स्थान और तारीख तय करने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि वह स्वयं को निर्दोष साबित करेंगी और बताएंगी कि सनातन धर्म में कितनी शक्ति है. पुलिस अधिकारी शकील अहमद इस मामले की जांच खुद कर रहे हैं और जल्दी ही साजिश रचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.
कौन हैं साध्वी प्रेम बाईसा
साध्वी का परिवार मूल रूप से बाड़मेर जिले के परेऊ गांव का है और वे लंबे समय से संत परंपरा में जुड़े हैं. साध्वी पर आरोप लगने के बाद उन्होंने अग्निपरीक्षा देने की बात कही है.
क्या है पूरा मामला
बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक साध्वी बेड पर लेटी है. इस दौरान कमरे में एक भगवाधारी दाढ़ी वाले बाबा आते हैं और साध्वी उन्हें देखकर गले लग जाती हैं. इस वीडियो में बाबा और साध्वी को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब आपत्तिजनक बातें लिखीं. साध्वी ने स्पष्ट किया कि यह एक पारिवारिक भावुक क्षण था. उनका कहना है कि मां के निधन के बाद उनके पिता ही उनकी देखभाल करते रहे हैं, और यह दृश्य सिर्फ एक बेटी और उसके पिता के प्रेम और स्नेह का उदाहरण है.
यह भी पढ़ें: साध्वी से गले लगने वाले संत के वीडियो की सच्चाई जान नहीं करेंगे वायरल, आ गई इनसाइड स्टोरी
ADVERTISEMENT