राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जसवन्तपुरा के एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर मंगलवार रात को जमकर हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि पूर्व मांडल और वर्तमान में प्रतापगढ़ के उपखंड अधिकारी (SDM) छोटू लाल शर्मा और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई
ADVERTISEMENT
घटना के अनुसार, SDM छोटू लाल शर्मा ने कथित तौर पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को थप्पड़ मारा और उन्हें धक्का दिया. इसके जवाब में, एक पेट्रोल पंपकर्मी ने भी प्रशासनिक अधिकारी पर हाथ उठा दिया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. यह पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
मौके पर पुलिस पहुंची
मामले की सूचना मिलते ही रायला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए जसवन्तपुरा पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों पक्षों द्वारा की गई मारपीट के आरोपों की जांच कर रही है.
विवादों से पुराना नाता!
गौरतलब है कि RAS अधिकारी छोटू लाल शर्मा का विवादों से पुराना नाता रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर SDM शर्मा सुर्खियों में आ गए हैं.
देखें वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT

