बाड़मेर जिले के महाबार गांव से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. 90 साल के जुगताराम और उनकी 89 साल की पत्नी हीरों देवी ने जीवन भर साथ रहने का वादा निभाया और अब आखिरी यात्रा भी एक साथ पूरी की.
ADVERTISEMENT
दरअसल हीरों देवी शुक्रवार शाम यानी 7 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गईं थी. परिवार ने जैसे ही इस दुखद खबर की सूचना दी, रिश्तेदार इकट्ठा होने लगे लेकिन मात्र चार घंटे बाद ही जुगताराम भी अपनी पत्नी के पीछे दुनिया छोड़ गए.
गांव वाले कहते हैं कि ऐसा प्रेम हर किसी को देखने को नहीं मिलता. दोनों ने जीवन भर समाज सेवा की और एक-दूसरे का साथ हमेशा निभाया. उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं. बड़े बेटे राणाराम लकड़ी का काम करते हैं, दूसरा उदाराम वाहन चालक हैं. जबकि तीसरा बेटा कमाराम सेना में हैं.
एक साथ निधन होना चमत्कार
ग्रामीण राणाराम प्रजापत बताते हैं कि इतनी कम दूरी पर पति-पत्नी का एक साथ निधन होना दुर्लभ और बेहद खास है. दोनों के अंतिम संस्कार में पूरे गांव के लोग उमड़ पड़े और हर कोई उनकी जीवन कहानी और प्रेम को याद कर भावुक हो गया.
मृतक दंपति के भतीजे राणाराम ने कहा, "यह कोई सामान्य घटना नहीं है. यह प्रेम की पराकाष्ठा है. उन्होंने हमें सिखाया कि सच्चा प्यार न केवल जीवन में बल्कि मौत के बाद भी अमर रहता है."
हीरों देवी और जुगताराम की कहानी इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि सच्चा प्रेम कभी खत्म नहीं होता. उनका जीवन और उनकी यह अमर प्रेम कहानी हमेशा लोगों के दिलों में बसती रहेगी.
ये भी पढ़ें: दोस्त से 500 उधार लेकर खरीदी लॉटरी टिकेट, जीते 11 करोड़.. अब सब्जी दुकानदार को मिल रही धमकी
ADVERTISEMENT

