Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटों में कई जिलों में न्यूनतम तापमान गिरकर सीजन का न्यूनतम स्तर छू गया. अलवर, जालौर, बाड़मेर और प्रतापगढ़ समेत कई जगहों पर रात का पारा नीचे फिसला.
ADVERTISEMENT
वहीं नागौर, फतेहपुर, माउंट आबू और सीकर जैसे ठंडे इलाकों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया. तेज सर्दी की वजह से खासकर शेखावटी और मारवाड़ क्षेत्र में लोगों की सुबह-शाम की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
दो दिन बढ़ेगी ठंड
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिन यानी 12 और 13 दिसंबर को भी लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 12 दिसंबर से प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिससे कुछ इलाकों में हल्के बादल नजर आ सकते हैं. बादल छाने से रात का तापमान 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है, यानी ठंड से हल्की राहत मिल सकती है लेकिन फिलहाल सर्दी का असर कम होने वाला नहीं है.
माउंट आबू में पारा 3 डिग्री तक लुढ़क गया
राज्य के सबसे ठंडे स्थान की बात करें तो माउंट आबू में पारा 3 डिग्री तक लुढ़क गया. नागौर में 3.3 डिग्री और फतेहपुर में 3.4 डिग्री दर्ज हुआ. इन इलाकों में सुबह और शाम की ठंड हाड़ कंपाने वाली बनी हुई है. दूसरी ओर कई अन्य शहरों में भी तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, दौसा में 5.7 डिग्री, जालौर में 5.9 डिग्री और करौली में 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस
हालांकि दिन में तेज धूप और साफ मौसम ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी है. राजस्थान के कई शहरों में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. बाड़मेर बुधवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला बना, जहां दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कुल मिलाकर, सुबह- शाम की गलन और दिन में हल्की राहत के बीच राजस्थान में सर्दी इस समय अपने चरम की ओर बढ़ रही है. अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठिठुरन से बचने के लिए पूरी तैयारी के साथ ही घरों से निकलना होगा.
ये भी पढ़ें: धौलपुर: सुहागरात के अगले दिन दूल्हा अस्पताल में हुआ एडमिट, अब दुल्हन और उसके परिवार को जमकर कोस रहा
ADVERTISEMENT

