धौलपुर: सुहागरात के अगले दिन दूल्हा अस्पताल में हुआ एडमिट, अब दुल्हन और उसके परिवार को जमकर कोस रहा

धौलपुर के पिपहेरा गांव में सुहागरात के बाद दूल्हे और पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. आगरा से आई दुल्हन की शादी के बाद घर में बड़ा कांड हो गया. दुल्हन भी गायब है और घर में गहने-पैसे सही सलामत हैं. माजरा किसी को समझ नहीं आ रहा.

NewsTak
आलू-गोभी की सब्जी-चावल खाकर दूल्हे और उसके परिवार के लोग अस्पताल में हो गए भर्ती.
social share
google news

एक शादी वाला घर जहां काफी चहल-पहल थी. घर में मेहमानों का जमावड़ा था. शादी हो चुकी थी. दुल्हन को देखने का रिवाज़ पूरा किया जा रहा था. वर वधू को आशीर्वाद देने का सिलसिला चल रहा था. फिर सारे मेहमान खाना खाकर सोने के लिए चले गए. थके घरवाले भी सोने चले गए. दूल्हा-दुल्हन भी सुहागरात मनाने चले गए. सुबह तो इस परिवार को बड़ा झटका लग चुका था. दूल्हे को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा. 

धौलपुर जिले के कौलारी थाना इलाके का पिपहेरा गांव में बाबूलाल की शादी कहीं तय नहीं हो पा रही थी. खूबसूरत दुल्हन के ख्वाबों को दिल में लिए बाबूलाल उदास रहता था. आखिरकार परिवार ने एक बिचौलिये की मदद की और बाबूलाल की शादी आगरा में एक लड़की से तय करवा दी. बाबूलाल के परिवार के लोग बारात लेकर आगरा गए. शादी की रस्में पूरी हुईं. सात फेरे हुए और बाबूलाल अपनी दुल्हन को विदा करवाकर धौलपुर लौट आए. लेकिन सुहागरात के ठीक ऐसा क्या हुआ कि बाबूलाल होश खो बैठा. 

जब नींद खुली थी तो उसने खुद को अस्पताल के बिस्तर पर पाया. उसे समझ में ही नहीं आ रहा था कि आखिर वो सुहागरात की सेज से अचानक अस्पताल के बेड पर कैसे पहुंच गया. बाबूलाल को तब और तगड़ा झटका लगा जब उसे पता चला कि उसका तो पूरा घर ही अस्पताल में एडमिट हो चुका है. तब उसके होश और फाख्ता हो गए. 

यह भी पढ़ें...

दुल्हन के बारे में पता चला तो पांवों तले जमीन खिसक गई 

इधर बाबूलाल को जब पता चला कि उसकी नई नवेली दुल्हन भी घर से गायब है तो पावों तले जमीन खिसक गई. आखिर ऐसा क्या हुआ कि बाबूलाल की दुल्हन सुहागरात वाली रात ही फरार हो गई. पहली नजर में तो ऐसा लगा कि ये मामला लूटपाट का होगा, लेकिन अभी तक घरवालों ने दुल्हन के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है, ना ही किसी चोरी या लूटपाट की शिकायत दर्ज करवाई है.   

दुल्हन ने बनाई थी आलू-गोभी की सब्जी 

अस्पताल में परिवार के लोग होश में आए तो उनसे पुलिस ने इस पूरी कहानी को समझना चाहा, लेकिन परिवार ने बस इतना ही बताया कि नई दुल्हन ने घर में आलू गोभी की सब्जी और चावल बनाया था, जिसे खाने के बाद पूरे परिवार को ना जाने क्या हो गया. किसी को कोई होश ही नहीं रहा कि कौन कहां है क्या कर रहा है. बेहोश होने के बाद घर में क्या-क्या हुआ ये भी उन्हें याद नहीं है. 

पड़ोसियों को हुआ शक फिर... 

जिस शादी वाले घर में कल तक चहल-पहल थी, वहां अब सन्नाटा पसरा था. सुबह होने पर भी जब घर से कोई बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को शक हुआ कि इतना सन्नाटा कैसे छाया हुआ है. इसके बाद घर में जाकर देखा गया तो पूरा परिवार बेहोश था. सभी को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 

बाबूलाल अपने परिवार का इकलौता बेटा था. उसकी शादी के लिए बिचौलिये को 60 हजार रुपए दिए गए थे, ताकि बाबूलाल के लिए दुल्हन खोजी जा सके. उसी बिचौलिये ने झारखंड की रहने वाली एक महिला का इंतजाम किया और उसे ही दुल्हन बनाकर बाबूलाल की उससे शादी करवा दी.  

अब पुलिस ऐसे कयास लगा रही है कि हो सकता है वो दुल्हन किसी ऐसे गैंग की सदस्य हो, जो पैसे लेकर शादी करती है और फिर फुर्र हो जाती है. दूल्हे बाबूलाल की हालत में अब सुधार हो रहा है, लेकिन अभी तक उसने अपनी दुल्हन के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. शायद बाबूलाल अब भी इसी उम्मीद में है कि उसकी दुल्हन उसके पास लौटकर आएगी. 

यह भी पढ़ें:  

जोधपुर में 72 साल के दूल्हे की दुल्हन बनी 27 की अनहेलीना, अनोखे यूक्रेनी कपल की शादी चर्चा में
 

    follow on google news