Rajasthan Weather: राजस्थान में बढ़ी सर्दी की आहट, कई इलाकों में घना कोहरा, 23 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल

Rajasthan Weather 23 December: राजस्थान में दिसंबर के तीसरे हफ्ते से मौसम बदल गया है और कई जिलों में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान गिरने से सर्दी और तेज होने की संभावना है.

Rajasthan weather update
Rajasthan weather update

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Rajasthan Weather Update: दिसंबर महीने के तीसरे हफ्ते की शुरुआत के साथ ही राजस्थान के मौसम ने करवट ले ली है. राज्य के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई और सड़कों पर चल रहे वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ा.

Read more!

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ ह. इसी वजह से 21 और 22 दिसंबर को कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई थी. हालांकि न्यूनतम तापमान में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है, लेकिन अगले कुछ दिनों में पारे में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार से सर्दी का असर और तेज हो सकता है.

बीते 24 घंटे के मौसम का हाल भी जान लें 

बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में ठंडी हवाओं के साथ घने कोहरे का असर देखने को मिला. अलवर, बहरोड़ और भिवाड़ी जैसे इलाकों में हालात ऐसे रहे कि विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर तक पहुंच गई. वहीं जयपुर, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, उदयपुर और सीकर सहित कई पूर्वोत्तर जिलों में भी कोहरा छाया रहा.

जयपुर में कोहरा 

राजधानी जयपुर में भी सोमवार सुबह शहर और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला. खासतौर पर शहर के बाहरी इलाकों में दृश्यता 20 मीटर से भी कम दर्ज की गई. हल्की ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी. कोहरे की वजह से कई जगहों पर वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा.

दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान में मौसम का मिजाज बिल्कुल अलग नजर आया. यहां रात के न्यूनतम तापमान में करीब 12 डिग्री और दिन के तापमान में लगभग 7 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो सामान्य से काफी ज्यादा है. वहीं फलौदी में रात का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के 10 शहरों में बीते 24 घंटों के दौरान रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि राज्य के कई हिस्सों में सर्दी धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. 

मौसम केंद्र का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य के उत्तरी और पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है. खासकर 23 और 24 दिसंबर को इन क्षेत्रों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है. कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते रविवार को कई शहरों में ठंडा दिन दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: कलेक्टर टीना डाबी को ABVP के छात्राओं ने कह दिया 'रील स्टार', तो उन्होंने दे दिया जवाब

    follow google news