Rajasthan Weather: बांसवाड़ा- करौली समेत इन 19 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट, जयपुर-उदयपुर में भी आसार, जानें अपने इलाके का हाल

राजस्थान में मानसून की विदाई से पहले मौसम ने अचानक करवट ली है और 19 जिलों में वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, उदयपुर और कोटा समेत कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना है.

UP Weather Update
UP Weather Update

न्यूज तक डेस्क

30 Sep 2025 (अपडेटेड: 30 Sep 2025, 09:51 AM)

follow google news

राजस्थान में मानसून की लगभग विदाई होने वाली है लेकिन बावजूद इसके मौसम ने अचानक रुख बदल लिया है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी से मौसम ठंडा हो गया है. 

Read more!

खासतौर पर जयपुर, उदयपुर और कोटा में अगले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बंगाल की खाड़ी में बना एक दबाव वाला सिस्टम ओडिशा से होते हुए राजस्थान की ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि आने वाले 3-4 दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा.

कहां-कहां होगा बारिश का असर?

राज्य के दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग का कहना है कि 3 अक्टूबर तक जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, टोंक, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी हो सकती है.

इन 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी

जयपुर मौसम केंद्र ने 19 जिलों में वज्रपात (बिजली गिरने) का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सलूंबर, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर और पाली शामिल है. 

इन जिलों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है. लोगों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के दौरान खुले में ना रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.

तापमान में गिरावट

बारिश और बादलों के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर में आज अधिकतम तापमान 30°C के आसपास रहने की संभावना है, जबकि उदयपुर में 25°C, कोटा में 29.3°C और जोधपुर में 32°C रह सकता है.

राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी तापमान में हल्की गिरावट देखी जा रही है. भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, दौसा, बाड़मेर, पाली, जालोर, झालावाड़ और भीलवाड़ा में भी मौसम खुशनुमा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह बने नए अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

    follow google news