हरियाणा कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: राव नरेंद्र सिंह बने नए अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी
Haryana Congress president 2025: हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव – राव नरेंद्र सिंह बने नए प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिली कांग्रेस विधायक दल (CLP) नेता की जिम्मेदारी. जानें पूरी डिटेल.

हरियाणा कांग्रेस में पिछले कई दिनों से चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने 29 सितंबर 2025 को बड़े फैसले लेते हुए हरियाणा के लिए दो महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा कर दी है. राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल (CLP) का नेता नियुक्त करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है. ये दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.
सत्ता संघर्ष पर लगा विराम, हुड्डा की कमान मजबूत
विधानसभा चुनाव के बाद से ही विधायक दल के नेता और प्रदेश अध्यक्ष के पद को लेकर खींचतान जारी थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक लगातार उन्हें विधायक दल का नेता बनाए रखने की मांग कर रहे थे.
हुड्डा को मिली विधायक दल की कमान: दो बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा को CLP नेता नियुक्त किए जाने से पार्टी के विधायी विंग पर उनकी पकड़ मजबूत हो गई है. CLP नेता होने के नाते, वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका भी निभाएंगे.
यह भी पढ़ें...
नए PCC अध्यक्ष का महत्व: राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना, पार्टी की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जा रहा है. राव नरेंद्र सिंह को हुड्डा खेमे का एक प्रमुख नेता माना जाता है और यह नियुक्ति गुटबाजी को साधने और जातीय समीकरणों को संतुलित करने की दिशा में एक कदम हो सकती है.
उदयभान की सेवाओं को सराहा गया
पार्टी ने निवर्तमान PCC अध्यक्ष श्री उदय भान के योगदान की सराहना की है. उनके कार्यकाल की समाप्ति के बाद यह बड़ा संगठनात्मक परिवर्तन किया गया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इन नियुक्तियों से कांग्रेस ने राज्य में संगठनात्मक नेतृत्व को स्पष्ट कर दिया है, जिससे पार्टी को आगामी चुनौतियों और चुनावों के लिए मजबूत आधार मिलेगा.
कौन हैं राव नरेंद्र सिंह?
राव नरेंद्र सिंह हरियाणा की राजनीति का एक जाना-पहचाना नाम हैं. वह अब तक तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रह चुके हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से की थी, जिसके टिकट पर वह 1996 और 2000 में अटेली से विधायक चुने गए.
हालांकि, 2009 में उन्होंने हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजका) के टिकट पर नारनौल से जीत हासिल की थी. बाद में, वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए और उन्हें राज्य में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया. बता दें कि उनके परिवार का राजनीति से गहरा नाता रहा है; उनके पिता राव बंसी सिंह भी दो बार विधायक रह चुके थे.

इसे लगातार अपडेट कर रहे है...