Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर, मौसम विभाग ने 14 जनवरी को इन जिलों में जारी की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मकर संक्रांति का त्योहार इस बार कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान सुबह-शाम घना कोहरा और शून्य के करीब तापमान लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

संदीप कुमार

follow google news

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मकर संक्रांति के जश्न के बीच आज का मौसम आपके त्योहार का मजा किरकिरा कर सकता है. दरअसल,  प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर बना हुआ है. मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार आज 14 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति बनने की संभावना जताई गई है. ऐसे में सुबह और शाम के समय ठिठुरन अधिक महसूस हो सकती है. कुछ जिलों में तो पारा शून्य के इतना करीब पहुंच सकता है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 6 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Read more!

14 जनवरी को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों के लिए शीतलहर यानी कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया है.इसमें उत्तर और पूर्वी राजस्थान के जिले झुंझुनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, जयपुर, अलवर, कोटा और कोटपुतली बहरोड़ में शीतलहर के चलने की संभावना जताई गई है. IMD के अनुसार इन जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यम तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है. ऐसे इन इलाकों की विजिबिलिटी कम रह सकती है.

वहीं, फतेहपुर (सिखर) और माउंट आबू में तापमान शून्य से भी नीचे यानी माइनस में दर्ज किया गया है. इसके अलावा अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है. इससे इन जगहाें पर रातें बेहद सर्द हो गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति के दिन भी न्यूनतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है. इस दिन ये 7 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री तक रह सकता है. मौसम विभाग का ऑफिशियल पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम?

अगर आने वाले दिनों के मौसम की बात करें तो इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 से 48 घंटों तक पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में पाले की स्थिति बनी रह सकती है. हालांकि, 15 जनवरी के बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टेंस के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आएगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ ठंड से मामूली राहत मिल सकती है. आने वाले दिनों में 18 और 19 जनवरी को भरतपुर और जयपुर संभागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें: 'मैं डॉक्टर हू्ं...', टोंक के सआदत अस्पताल में नशे में धुत पहुंचे अनुराग शर्मा, हाई-वोल्टेज ड्रामा का वीडियो आया सामने

    follow google news