Rajasthan Weather Today: जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले भी मौसम विभाग (Rajasthan Weather Update) द्वारा कई बार येलो अलर्ट जारी किया गया. लेकिन लोगों को निराश रहना पड़ा. राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. तो बड़ा क्षेत्र बारिश से […]

Rajasthan Weather Today: कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Today: कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Himanshu Sharma

16 Sep 2023 (अपडेटेड: 16 Sep 2023, 08:53 AM)

follow google news

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम विभाग (Meteorological Department)  ने बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले भी मौसम विभाग (Rajasthan Weather Update) द्वारा कई बार येलो अलर्ट जारी किया गया. लेकिन लोगों को निराश रहना पड़ा. राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है. तो बड़ा क्षेत्र बारिश से अभी तक अछूता है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 19 सितंबर तक बारिश (Rain in Rajasthan) के आसार हैं.

Read more!

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 16 सितंबर को सुबह के समय कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मानसून सक्रिय हुआ है. इससे आगामी दो से तीन दिन अलग-अलग क्षेत्र में बारिश के आसार हैं. ऐसे में शनिवार व रविवार को मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. जयपुर में बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट 

जयपुर, अजमेर और नागौर जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पहले सितंबर माह में मौसम के बदलाव के आसार जाहिर किए थे. ऐसे में हल्की-फुल्की बारिश के बाद अब मौसम बदलने लगा है. बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जाहिर की गई है. साथ ही बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है.

राजस्थान के बड़े क्षेत्र में सूखे हैं बांध

राजस्थान के अलवर, दौसा, झुंझुनू, सीक और भरतपुर क्षेत्र में बांध सूखे हुए हैं. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा. ऐसे में सिंचाई की भी परेशानी होने लगी है. यही हालात रहे तो आने वाले मौसम में लोगों को पानी के लिए तरसना होगा. अभी इन क्षेत्रों में तीन से पांच दिनों में पानी सप्लाई होता है.

    follow google newsfollow whatsapp