Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अब ठंड ने अपना कड़ा रुख दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग जयपुर के ताजा अनुमान के मुताबिक राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और 20 दिसंबर को भी बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा और हल्की सर्द हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं.
ADVERTISEMENT
20 दिसंबर को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 20 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. दिन में धूप निकलने से तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रह सकता है लेकिन रात और सुबह के समय ठंड का असर बना रहेगा. भरतपुर संभाग और आसपास के क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है.
पश्चिमी विक्षोभ का असर
उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 19 से 22 दिसंबर के बीच बादल छाए रह सकते हैं. इसका असर न्यूनतम तापमान पर दिखेगा और रात के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी संभव है, हालांकि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है.
जिलों में कितना रहा तापमान
पिछले 24 घंटों में दर्ज तापमान के आधार पर कई जिलों में दिन का तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जबकि रात में ठंड अधिक दर्ज हुई. अजमेर में अधिकतम तापमान करीब 28.9 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
जयपुर में दिन का तापमान 28.8 डिग्री और रात का तापमान 4 डिग्री के आसपास रहा. सीकर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे ठंड का असर साफ दिखा. कोटा में रात का पारा 1.8 डिग्री तक लुढ़क गया. बाड़मेर में दिन का तापमान 31.5 डिग्री तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम 4.5 डिग्री रहा. जैसलमेर में रात का तापमान करीब 4.5 डिग्री रहा, जबकि दिन में 29.8 डिग्री की गर्मी महसूस की गई.
कोहरे को लेकर अलर्ट
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, 20 दिसंबर को भरतपुर, धौलपुर, डीग और आसपास के इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है. वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आगे कैसा रहेगा मौसम
आने वाले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. 24 दिसंबर के बाद उत्तरी हवाओं के असर से न्यूनतम तापमान में फिर 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दोबारा घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कुल मिलाकर, 20 दिसंबर को राजस्थान में दिन के समय मौसम सामान्य रहेगा.
ADVERTISEMENT

