Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी के तेवर अब तीखे होने लगे हैं. भारतीय मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 22 दिसंबर को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने वाला है. हालांकि सुबह के समय ठंडक और कुछ इलाकों में कोहरा देखने को मिल सकता है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर भी कमजोर पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT
पूरे राज्य का मौसम मिजाज कैसा रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 दिसंबर को राजस्थान के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहेगा. दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रह सकता है, लेकिन रात और सुबह के समय ठंड का असर साफ दिखेगा. उत्तर और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है.
कहां कितनी ठंड
बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में करीब 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अजमेर में अधिकतम तापमान लगभग 29.7 डिग्री और न्यूनतम 12.7 डिग्री के आसपास रहा. जयपुर में दिन का तापमान करीब 28.6 डिग्री और रात का तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया. सीकर और चूरू जैसे शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच रहा, जिससे ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया.
उत्तर और पूर्वी जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, डीग, करौली और श्रीगंगानगर जैसे जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
पश्चिमी राजस्थान में कैसा रहेगा हाल
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर और बाड़मेर जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. यहां दिन में हल्की गर्मी और रात में हल्की ठंड महसूस हो सकती है. फिलहाल इन जिलों में किसी तरह की शीतलहर की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 22 दिसंबर के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. 23 और 24 दिसंबर को भी उत्तर और पूर्वी राजस्थान में हल्का से मध्यम कोहरा बने रहने की संभावना है.
‘24 घंटे में कार्रवाई नहीं तो धरने पर बैठूंगा’, जोधपुर में अपनी ही सरकार को BJP विधायक ने क्यों दे डाला अल्टीमेटम
ADVERTISEMENT

