Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री से राजस्थान में मावठ की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश और जनवरी के पहले सप्ताह में कोहरे की संभावना है।

Rajasthan weather
Rajasthan weather

न्यूज तक डेस्क

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में दिसंबर के आखिरी दिनों में सर्दी का असर साफ दिख रहा है. मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक 29 दिसंबर को राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में हल्की धूप और रात के समय ठंड का असर महसूस किया जाएगा. न्यूनतम तापमान कई जिलों में सामान्य के आसपास दर्ज होने की संभावना है, जबकि कुछ इलाकों में सुबह-शाम हल्की ठिठुरन बनी रह सकती है

Read more!

29 दिसंबर को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार 29 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ या हल्के बादलों से ढका रह सकता है. हवा में नमी का स्तर मध्यम रहेगा, जिससे ठंड का अहसास बना रहेगा.

इन जिलों में इतना दर्ज हुआ तापमान

बीते 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया. जयपुर में अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री और न्यूनतम 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

सीकर में रात का पारा लगभग 3.5 डिग्री, फतेहपुर में करीब 2.1 डिग्री तक पहुंच गया, जो प्रदेश के ठंडे इलाकों में शामिल रहा. अलवर में न्यूनतम तापमान करीब 5 डिग्री, अजमेर में 6 से 7 डिग्री, कोटा में 7 से 8 डिग्री के आसपास रहा.

पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बाड़मेर और जैसलमेर में दिन का तापमान अपेक्षाकृत ज्यादा रहा, जहां अधिकतम पारा 28 डिग्री के करीब और न्यूनतम 10 से 12 डिग्री के बीच दर्ज किया गया

नए पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके असर से बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना है. इससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

कोहरे को लेकर भी अलर्ट

जनवरी के पहले सप्ताह में राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में घना कोहरा दर्ज होने की संभावना जताई गई है. खासतौर पर अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर और आसपास के इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो सकती है.

यह भी पढ़ें: पहली बार NSUI के प्रोटेस्ट में सचिन पायलट के साथ शामिल हुए बड़े बेटे आरान पायलट! क्या करते हैं वह?

    follow google news