राजस्थान में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सीमावर्ती जिले बाड़मेर में तापमान 45 डिग्री सेंटीग्रेट के पार पहुंच गया है. जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज हो रहे हैं. राजस्थान के बाकी भागों में 42 से 44 डिग्री के बीच तापमान दर्ज हो रहा है. ये सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है.
ADVERTISEMENT
राज्य में तेज लू का अलर्ट जारी किया गया है. रात में गर्मी का दौर आगामी 48 घंटो तक जारी रहने की प्रबल संभावना है. अप्रैल महीने में ही गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अभी पूरा मई महीना बाकी है. प्रदेश में सुबह 8 बजते-बजते तेज धूप गर्मी बढ़ाना शुरू कर देता है. देर शाम 7 बजे तक लू के थपेड़े लोगों का हाल बेहाल कर रहे हैं. प्रदेश में पिछले 26 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी ने लोगों को हलाकान कर दिया है.
10-11 अप्रैल को मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में देखने को मिल सकता है. इन इलाकों में मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज हो सकती है.
हीटवेव अलर्ट
हीटवेव का सर्वाधिक असर 8 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तेज लू का असर देखा जा सकता है.
प्रदेश में टूटा 26 सालों का रिकॉर्ड
राजस्थान में के बाड़मेर जिले में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही रिकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज हुआ. ये औसत से 6.8 डिग्री ज्यादा है. इस तापमान ने पिछले 26 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले अप्रैल के प्रथम सप्ताह में 45.2 डिग्री तापमान 3 अप्रैल 1998 में दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan Weather update: प्रदेश में गर्मी बढ़ी, 26 मार्च से चलेंगी तेज हवाएं, फिर पलटेगा मौसम
ADVERTISEMENT