Rajasthan में नया साल ठंड और बादलों के साथ, 1 जनवरी को कहां बारिश, कहां रहेगा साफ आसमान, जानिए अगले 6 दिन का पूरा हाल

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 1 जनवरी को कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बादलों की आवाजाही रहेगी, जबकि कई इलाकों में दिन का तापमान 16 डिग्री और रात का पारा 9 डिग्री तक गिर सकता है. 2 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन 6 जनवरी तक ठंडी रातों के साथ सर्दी का असर बना रहेगा.

Rajasthan weather update
Rajasthan weather update

न्यूज तक डेस्क

follow google news

राजस्थान में नए साल की शुरुआत मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ होने जा रही है. इस वक्त ईरान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत के मौसम पर पड़ रहा है. इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन असम और दूसरा केरल तट के पास बना हुआ है. इन्हीं मौसमी सिस्टमों की वजह से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और कई जगह ठंडी हवाओं के साथ सर्दी बढ़ने वाली है.

Read more!

कहां बादल, कहां बारिश

नए साल के पहले दिन डेग, कोटपुतली, बहरोड़, दौसा, दूदू, ब्यावर, नीमकाथाना और अलवर में बादलों की आवाजाही या बहुत हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं चूरू, अजमेर, जयपुर, जोधपुर, नागौर, सीकर, डीडवाना, चित्तौड़गढ़ और खैरथल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. झुंझुनूं में सामान्य से थोड़ी ज्यादा बारिश हो सकती है.

1 जनवरी का तापमान

दिन के समय सबसे ठंडे जिले श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, बीकानेर, अलवर, अनूपगढ़, डीग, खैरथल, हल्दी और अजमेर रहेंगे, जहां तापमान करीब 16 डिग्री तक सिमटा रहेगा. रात में अनूपगढ़, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, सीकर, श्रीगंगानगर, डीडवाना, नीमकाथाना और फलोदी में पारा 9 डिग्री के आसपास गिर सकता है. अजमेर और नागौर में हवा की रफ्तार सामान्य से तेज रहेगी.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

 2 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा. किसी भी जिले में बारिश की संभावना नहीं है. दिन में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और रात में 7 डिग्री तक रह सकता है. डूंगरपुर में हवा थोड़ी तेज चलेगी.

वहीं 3 जनवरी को लगभग पूरे प्रदेश में आसमान साफ रहेगा. दिन का न्यूनतम तापमान करीब 17 डिग्री और रात में 6 डिग्री तक गिर सकता है. झुंझुनूं, भरतपुर, बूंदी, चूरू, दौसा और श्रीगंगानगर जैसे इलाकों में ठंड ज्यादा महसूस होगी.

जबकि 4 जनवरी को ठंड का असर और बढ़ेगा. कई जिलों में रात का तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है. दिन में तापमान करीब 18 डिग्री के आसपास रहेगा. हवाएं सामान्य रहेंगी और बारिश की कोई संभावना नहीं है.

5 और 6 जनवरी

इन दोनों दिनों में भी मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा. दिन में तापमान 19 डिग्री और रात में करीब 6 डिग्री तक सिमट सकता है. भरतपुर, झुंझुनूं, चूरू, धौलपुर, बारा, बूंदी और आसपास के इलाकों में सर्दी ज्यादा परेशान कर सकती है.

ये भी पढ़े: Neerja Modi School Jaipur: अमायरा की मौत पर अब CBSE का बड़ा एक्शन, नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता की रद्द

    follow google news