राजस्थान: बीजेपी का दुपट्टा झाड़ियों में फेंकने के आरोप पर रविंद्र सिंह भाटी बोले- पार्टियां बदलती हैं, जनता रहती है

रविंद्र सिंह भाटी ने विपक्षी आरोपों का करारा जवाब देते हुए अपने परिवार और राजनीतिक छवि को स्पष्ट किया. साथ ही उन्होंने बाड़मेर के विकास, कानून व्यवस्था और युवाओं के लिए CUET मार्गदर्शन कार्यक्रम जैसी पहलों पर भी फोकस करने का ऐलान किया.

रविंद्र सिंह भाटी
रविंद्र सिंह भाटी

न्यूज तक डेस्क

follow google news

राजस्थान की सियासत में तेजी से उभर रहे शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल के दिनों में उन पर विपक्षी नेताओं ने कई तरह के आरोप लगाए, जिनमें उनके परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि से लेकर बीजेपी के अपमान तक की बातें कही गईं. इन सभी मुद्दों पर भाटी ने खुलकर अपनी बात रखी और आरोपों को बेबुनियाद बताया.

Read more!

परिवार को लेकर फैल रही अफवाहों पर सफाई

कुछ नेताओं का दावा था कि भाटी का परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस से जुड़ा रहा है और उनके दादा कभी उप-प्रधान रहे थे. इस पर पलटवार करते हुए भाटी ने कहा कि उनके दादा उदय सिंह 70 के दशक में उदयपुर में एक्साइज विभाग में सरकारी नौकरी में थे. उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके पिता आज भी अध्यापक के तौर पर समाज की सेवा कर रहे हैं. भाटी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग उनके नाम का इस्तेमाल सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए कर रहे हैं.

बीजेपी का दुपट्टा झाड़ियों में फेंकने के आरोप पर क्या बोले

उन पर यह भी आरोप लगा कि उन्होंने बीजेपी का दुपट्टा बबूल की झाड़ियों में फेंक दिया था. इस पर भाटी ने साफ कहा कि वह हमेशा जनता के बीच रहने वाले नेता हैं और राजनीति में दल आते-जाते रहते हैं. उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की पंक्ति याद दिलाते हुए कहा कि पार्टियां बदल सकती हैं, लेकिन जनता सबसे ऊपर है.

बाड़मेर की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

भाटी ने हाल ही में हुए सवाई सिंह हत्याकांड पर गहरा दुख जताया और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. उनका कहना है कि इलाके में अपराध बढ़ रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है. साथ ही उन्होंने बाड़मेर की बदहाल सड़कों और अस्पतालों में सीटी स्कैन जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर भी सरकार को घेरा.

युवाओं के लिए ‘नींव’ पहल

राजनीतिक बयानबाजी के बीच भाटी ने युवाओं को लेकर एक सकारात्मक पहल की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को बाड़मेर के टाउन हॉल में CUET को लेकर ‘नींव’ नाम से एक विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका मकसद सीमावर्ती इलाकों के छात्रों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसरों के लिए तैयार करना है.

कुल मिलाकर, रविंद्र सिंह भाटी ने आरोपों का जवाब देने के साथ-साथ यह भी साफ कर दिया है कि वे सिर्फ राजनीति नहीं, बल्कि बाड़मेर के विकास और युवाओं के भविष्य पर भी फोकस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: जोधपुर में 9 साल के बच्चे पर अवारा कुत्तों ने किया जानलेवा हमला, हाथ-पैर और सिर पर किया अटैक, CCTV देखिए

    follow google news