अलवर की दृष्टिहीन हिमानी ने RBSE 12th में रचा इतिहास, 2 विषयों में मिले 99 अंक, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे

RBSE 12th Topper: अलवर जिले के खेड़ली कस्बे की हिमानी जैन ने दृष्टिहीन होते हुए कक्षा 12वीं के कला वर्ग में ना केवल उत्तीर्ण होकर बल्कि 92.4% अंक प्राप्त कर अपने हौसले और दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है.

RBSE 12th Topper

RBSE 12th Topper

Himanshu Sharma

23 May 2025 (अपडेटेड: 23 May 2025, 12:56 PM)

follow google news

RBSE 12th Topper: कहते हैं मन में अगर कुछ करने की चाहत हो तो कोई चीज़ नामुमकिन नहीं होती. अलवर के खेड़ली कस्बे में रहने वाली हिमानी ने यह साबित करके दिखाया है दृष्टिहीन होने के बाद भी 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिमानी ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. हिमानी के इस कमाल की चर्चा अब पूरे क्षेत्र में हो रही है. माता-पिता अपने बच्चों को हिमानी की मिसाल दे रहे हैं.

Read more!

खेड़ली कस्बे की हिमानी जैन ने दृष्टिहीन होते हुए कक्षा 12वीं के कला वर्ग में ना केवल उत्तीर्ण होकर बल्कि 92.4% अंक प्राप्त कर अपने हौसले और दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है. आंखों से दिव्यांग होते हुए उसकी इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है. बेटी की इस कामयाबी पर घर में माता-पिता सहित दादी और चाचा चाचा सभी ने इस खुशी में जश्न मनाया और मिठाई बांटी.

पिता चलाते है आइसक्रीम पार्लर

कस्बा निवासी उमेश जैन आइसक्रीम पार्लर का काम करते हैं. जिसकी बेटी हिमानी जन्म से ही आंखों से दिव्यांग है. लेकिन हिमानी ने आंखों की असमर्थता को अपने दृढ़ निश्चय और हौसले से परास्त कर दिखाया. कक्षा दसवीं में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. जिसके बाद एक निजी स्कूल में 12 वी की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया और अध्यापक द्वारा कक्षा में पढ़ाई के दौरान हिमानी द्वारा केवल सुनकर ही याद किया और अभ्यास किया. 

इस बार 12वीं कक्षा कला वर्ग में हिमानी ने 92.4 प्रतिशत प्राप्त किए. माता-पिता और परिवार के लोगों ने पढ़ाई में उसका हौसला बढ़ाया. हिमानी की मां पूनम जैन गृहणी हैं. उन्हें बेटी की इस कामयाबी पर बेहद खुश है. परीक्षा का परिणाम आने के बाद घर में जश्न का माहौल नजर आया. घर आए लोगों को मिठाई खिला कर उसकी खुशी का इजहार किया गया. हिमानी आगे भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी. हिमानी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता पिता और परिवार के लोगों सहित अध्यापकों को दिया है. हिमानी के परीक्षा परिणाम की चर्चा सोशल मीडिया से लेकर गांव की चौपाल पर होने लगी है लोग बधाई देने के लिए हिमानी के घर पहुंच रहे हैं उनकी हिम्मत और जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

    follow google newsfollow whatsapp