चित्तौड़गढ़: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए उतावले हुए दर्शक, अचानक स्टेज पर गिरा डोम, Video आया सामने

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा दशहरा मेले में सपना चौधरी के डांस शो के दौरान बड़ा हादसा हो गया. भीड़ बेकाबू हो गई और डोम टूटकर स्टेज पर गिर पड़ा. सपना बाल-बाल बचीं और कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा.

 Sapna Choudhary dance show, Sapna Choudhary accident, Nimbahera Dussehra Mela, Sapna Choudhary stage program, Sapna Choudhary latest news
तस्वीर: न्यूज तक.

नितेश तिवारी

30 Sep 2025 (अपडेटेड: 30 Sep 2025, 07:04 PM)

follow google news

चित्तौड़गढ़ का निम्बाहेड़ा, जहां पहुंचीं थी मशहूर डांसर सपना चौधरी. सपना का डांस देखने के लिए उनके फैन्स हजारों की तादात में आए थे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान ही एक बड़ा हादसा हो गया. इसकी वजह से इस कार्यक्रम को बीच में ही बंद करना पड़ गया. जिस वक्त सपना स्टेज पर फरफॉर्मेंस दे रही थीं, उसी वक्त उन्हें देखने के लिए उनके फैन्स की इतनी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई कि कंट्रोल करना  पुलिस के बस के बाहर हो गया.

Read more!

सपना की एक झलक पाने के लिए लोग वहां लगे डोम के ऊपर चढ़ने लगे. कई लोग डोम पर चढ़ते जा रहे थे, तभी डोम का एक बड़ा हिस्सा टूटकर स्टेज पर गिर गया. जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. सपना के बॉडीगार्ड्स ने फौरन सपना को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.  

जिस वक्त सपना चौधरी स्टेज पर डांस कर रही थी, उस वक्त उनके फैन बेकाबू हो गए. कुछ लोग सपना के करीब जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन जब वो आगे नहीं जा पाए तो डोम पर चढ़ गए, ताकि उनका डांस ठीक से देख सकें.  तभी ये हादसा हुआ. इस हादसे में सपना बाल-बाल बच गईं. 

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेले में सपना परफॉर्मेंस देने आई थीं. आयोजकों ने तैयारी भी पूरी कर रखी थी. सुरक्षा के लिए पुलिस वालों की भी तैनाती थी, लेकिन सपना के फैन इस कदर बेकाबू हो सकते हैं, शायद इसका अंदाजा किसी को नहीं रहा होगा. फिलहाल गनीमत इतनी भर रही कि इस हादसे में किसी को कोई खास चोट नहीं आई, लेकिन सपना चौधरी का प्रोग्राम बीच में ही बंद होने से उनके फैन निराश होकर घर लौट गए. 

देखें Video 

 

    follow google news