Jhunjhunu sarpanch attack: राजस्थान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां काकोडा सरपंच की गाड़ी पर बदमाशों ने दिन-दहाड़े हमला कर दिया. हमलावरों ने एकदम फिल्मी स्टाइल में पहले गाड़ी को टक्कर मारी फिर बाहर निकल जमकर तोड़ फोड़ की. इसके बाद इलाके में सनसनी का छाई हुई है. इसी दौरान एबुंलेंस का सायरन सुन बदमाश एक दम से घबरा गए और पुलिस की गाड़ी का सायरन समझकर वहां से फरार हो गए.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. आइए विस्ताकर से समझते है इस मामले की पूरी कहानी.
आखिर क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला राजस्थान के झुंझुनू के सूरजगढ़ कस्बे के चिडावा मार्ग का है. यहां तीन गाड़ियों में आए बदमाशों ने पहले फिल्मी स्टाइल में काकोडा सरपंच की गाड़ी को ठोक दिया फिर उसके बाद जमकर बवाल काटते हुए तोड़ फोड़ की. गाड़ी में सवार देवी सिंह ओला को बदमाशों ने टारगेट बनाया था. वहीं गाड़ी सरपंच संदीप गाड़ी चला रहे थे. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि हमलावरों का देवी सिंह के साथ पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक सरपंच संदीप कहीं से आ रहे थे. तभी रास्ते में देवी सिंह ओला ने संदीप से सूरजगढ़ तक आने के लिए लिफ्ट मांगी. संदीप ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और वे आगे निकल गए. सूरजगढ़ में एंट्री के बाद ही तीन गाड़ियों में लगभग एक दर्जन बदमाश सवार हो कर आए और संदीप की गाड़ी को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया. फिर लाठी और डंडों से कार पर हमला करना शुरू कर दिया जिसमें की देवी सिंह ओला के हल्की चोट भी आई.
एंबुलेंस को पुलिस की गाड़ी का समझा सायरन
बदमाश जमकर गाड़ियों पर लठ की बारिश कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने एंबुलेंस को सूचना दी. बदमाशों ने जैसे ही एंबुलेंस का सायरन सुना तो उन्हें पुलिस की गाड़ी का सायरन लगा और वो वहां से फरार हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पुलिस ने बताई ये बात
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सूचना मिलते ही नाकाबंदी करवा दी गई. जिले सिंह सहित 2 आरोपी को पकड़ लिया गया और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद का लग रहा है. हालांकि देर रात तक एएसपी देवेंद्र सिंह सूरजगढ़ थाने में बैठकर इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो
यह खबर भी पढ़ें: बाड़मेर वाली हसीना, जालोर में रंगेहाथ पकड़ी गई, बैग से मिला चौंकाने वाला सामान!
ADVERTISEMENT