अभी तक आपने कई अनोखी चीजें देखी होंगी और कई खास गांवों के बारे में भी सुना होगा. लेकिन अलवर के भिवाड़ी (Unique Home In Bhiwadi) में देश का एक अनोखा घर है. यह घर राजस्थान और हरियाणा की सीमा (Rajasthan-haryana Border) पर बना हुआ है. खास बात ये है कि घर में आने-जाने के दो रास्ते हैं. एक रास्ता हरियाणा में खुलता है, तो दूसरा रास्ता राजस्थान में खुलता है. घर के कमरे हरियाणा में और घर का आंगन राजस्थान में है.
ADVERTISEMENT
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दोनों राज्यों से घर में बिजली बिल आते हैं. एक बिजली कनेक्शन हरियाणा का है तो दूसरा राजस्थान का है. यही नहीं, घर में पानी की टंकी हरियाणा में रखी है व उसकी टोंटी राजस्थान में लगी हुई है.
दोनों राज्यों की राजनीति में सक्रिय हैं घर के लोग
राजस्थान और हरियाणा की सीमा पर बने इस घर में ईश्वर सिंह व उनके छोटे भाई कृष्ण कुमार का परिवार रहता है. ईश्वर सिंह के बेटे हवा सिंह राजस्थान की राजनीति में सक्रिय हैं. तो ईश्वर सिंह के भाई कृष्ण कुमार हरियाणा की राजनीति में सक्रिय हैं. हवा सिंह भिवाड़ी नगर परिषद के वार्ड नंबर एक के पार्षद है.
पुलिस में भी रहता है विवाद
हवा सिंह ने कहा कि 70 साल पहले उनके दादाजी निकखन दायमा यहां आए थे. घर में सभी संयुक्त परिवार के रूप में रहते हैं. उनका घर राजस्थान-हरियाणा सीमा पर है. इसके कारण उनको कई तरह की दिक्कतें भी आती हैं. अगर उनके घर में कोई घटना होती है तो दोनों राज्यों की पुलिस के बीच आपसी विवाद रहता है. हमको यह फैसला लेना पड़ता है कि यह घटना हरियाणा में हुई है या राजस्थान में हुई है.
दोनों राज्यों में भरना पड़ता है टैक्स
हवा सिंह ने बताया 3000 वर्ग गज में उनका घर बना हुआ है. इसमें से 1000 वर्ग गज का क्षेत्र हरियाणा में है जबकि अन्य राजस्थान में है. घर के आधे लोग राजस्थान में टैक्स देते हैं व आधे हरियाणा में टैक्स भरते हैं. हवा सिंह अपने घर के चलते हरियाणा व राजस्थान में चर्चा का विषय बने रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके घर की कहानी और फोटो भी अक्सर वायरल होती रहती है.
ADVERTISEMENT