Rajasthan Weather Update: आज बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर में चलेंगी तूफानी हवाएं, मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

राजस्थान मौसम अपडेट: जालौर, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर में 45-65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का अलर्ट जारी. मौसम विभाग ने 8 और 9 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटे में माउंट आबू में 250 मिमी बारिश दर्ज हुई.

Weather alert Rajasthan, Rajasthan heavy rain forecast, IMD Rajasthan weather update, Barmer Jaisalmer rain news, Rajasthan storm wind alert
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

08 Sep 2025 (अपडेटेड: 08 Sep 2025, 07:19 PM)

follow google news

राजस्थान में आज जालौर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर आसपास के जिलों में तेज हवाओं की अलर्ट जारी किया गया है. ये हवाएं 45 किमी प्रति घंटे से 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बह सकती हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है. 

Read more!

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक दक्षिण पूर्व राजस्थान के ऊपर बना अवदाब आज (8 सितंबर) को और तीव्र होकर गहरा अवदाब में बदलकर दक्षिण पूर्व पाकिस्तान व आसपास के लगे राजस्थान, भुज क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इसके आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे पश्चिम की ओर आगे बढ़ने व कमजोर होकर फिर अवदाब में बदलने की प्रबल संभावना है. 

9 सितंबर को भी इन जिलों में बारिश का अलर्ट 

इसके असर से 9 सितंबर को जैसलमेर, बाड़मेर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. इस दौरान केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की हो सकती है. 

प्रदेश में पिछले 24 घंटों का मौसम 

दक्षिण पूर्व राजस्थान के कुछ भागों में पिछले 24 घंटे में भारी तो कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश दर्ज हुई है. सर्वाधिक बारिश माउंट आबू, सिरोही में 250 mm हुई है. 

यह भी पढ़ें: 

राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा फिलहाल रद्द नहीं, हाईकोर्ट ने सिंगल बेंच के फैसले पर लगाई रोक
 

    follow google news