अजमेर के अफजल ने पाली की शादीशुदा महिला को ऐसा क्या बोला था कि वह प्यार में पड़ गई, आखिर में END बुरा हुआ!  

Ajmer Crime News: पाली की एक विवाहित महिला अजमेर दरगाह पर अफजल नाम के युवक के जाल में फंस गई. अफजल ने खुद को कुंवारा बताकर उससे दोस्ती की और अवैध संबंध बनाए, साथ ही उसके न्यूड वीडियो भी बना लिए.

Ajmer Crime News
Ajmer Crime News

नितेश तिवारी

follow google news

Ajmer Crime News: राजस्थान के पाली जिले की रहने वाली एक विवाहित महिला को अजमेर शरीफ की दरगाह पर जाना महंगा पड़ गया. धार्मिक यात्रा पर गई इस महिला की मुलाकात दरगाह परिसर में एक युवक से हुई, जिसने मीठी बातों से उसे अपने जाल में फंसा लिया और उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी.

Read more!

पहली मुलाकात फिर बढ़ा दोस्ती का सिलसिला

साल 2019 में पाली की यह महिला अजमेर दरगाह शरीफ पर चादरपोशी के लिए आई थी. उसे अकेला देखकर अफजल नाम का एक युवक उसके करीब आया और बात करने की कोशिश की. शुरुआत में तो महिला ने एक अनजान शख्स से बात करना ठीक नहीं समझा, लेकिन जल्द ही वह अफजल के साथ सहज महसूस करने लगी.

दोनों ने एक-दूसरे से घर-परिवार की जानकारी ली और कुछ ही देर में यह मुलाकात दोस्ती में बदल गई. जाते-जाते दोनों ने अपने मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज कर लिए. महिला तो वापस पाली लौट आई, लेकिन उसका मन अजमेर में अफजल के पास ही रह गया.

फोन पर घंटों बातें शुरू

पाली लौटने के बाद महिला को रह-रहकर अफजल की याद सताने लगी. उधर, अफजल का भी यही हाल था. जल्द ही अफजल ने महिला को फोन किया और दोनों के बीच बातचीत का लंबा सिलसिला शुरू हो गया.

अफजल ने महिला को बताया कि वह अविवाहित है, जिससे वह महिला उसकी ओर और भी आकर्षित होती चली गई. महिला पहले से शादीशुदा थी, लेकिन अफजल की बातों में फंसकर उसने अपनी मैरिज लाइफ को दरकिनार करना शुरू कर दिया.

छिपकर मुलाकातें होने लगी

फोन पर बात करते-करते दोनों का मन नहीं भरा. अफजल के कहने पर महिला ने उससे मिलने की हामी भर दी. इसके बाद दोनों छिप-छिपकर पाली, अजमेर, जयपुर और जोधपुर जैसे शहरों में मुलाकातें करने लगे. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. 

महिला अब पूरी तरह अफजल के प्रेम में डूब चुकी थी और उसे अपना हमसफर मानने लगी थी. इसी चाहत का फायदा उठाकर अफजल उसके साथ लगातार अवैध संबंध बनाता रहा. इस दौरान अफजल ने महिला के कुछ न्यूड फोटो और वीडियो भी बना लिए, ताकि भविष्य में उनका इस्तेमाल कर सके.

पति को तलाक दिया लेकिन प्रेमी से मिला धोखा

अफजल के प्यार में अंधी हो चुकी महिला को अब अपने शादीशुदा जीवन की कोई परवाह नहीं थी. अफजल के कहने पर उसने इस भरोसे के साथ अपने पति को तलाक दे दिया कि अब वह अफजल की बेगम बनकर उसके साथ नई जिंदगी शुरू करेगी.

तलाक के बाद जब महिला ने अफजल से निकाह करने की बात की, तो वह टाल-मटोल करने लगा. वह फिर से महिला को घुमाता-फिराता, अवैध संबंध बनाता, लेकिन निकाह की बात आते ही कतरा जाता.

आखिरकार, जब अफजल का मन भर गया, तब उसने महिला को चौंकाने वाली सच्चाई बताई. उसने खुलासा किया कि वह पहले से शादीशुदा है और वह अपने परिवार को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ सकता.

पुलिस के पास पहुंची पीड़िता, आरोपी फरार

यह सच्चाई सुनकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह ना घर की रही और ना घाट की. उसका परिवार भी छूटा और प्रेमी से भी धोखा मिला. थक-हारकर पीड़िता ने अजमेर पहुंचकर अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.

महिला ने बताया कि आरोपी अश्लील वीडियो और तस्वीरों के नाम पर सालों तक उसका शोषण करता रहा. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अफजल अभी भी फरार है. महिला को अब इस बात का डर सता रहा है कि कहीं अफजल उसके निजी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल न कर दे.

देखिए वीडियो

 

    follow google news