जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में एक छोटी बच्ची की मौत ने पूरे शहर को हिला दिया है. 9 साल की अमायरा चौथी क्लास में पढ़ती थी. दो दिन पहले शनिवार को दोपहर करीब 12:30 बजे वह स्कूल की छठी मंजिल से गिर पड़ी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार सदमे में है. वे जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो एक खुशमिजाज बच्ची ने ऐसा कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
अमायरा का परिवार जयपुर में रहता है, वहीं उनके मामा गुड़गांव में रहते हैं. राजस्थान तक से बातचीत करते उनके मामा ने बताया कि सभी रिश्तेदार बहुत करीब हैं. बच्चे आपस में खेलते-कूदते हैं. दिवाली से एक दिन पहले अमायरा गुड़गांव आई थी. वह डांस और पेंटिंग की शौकीन थी. पढ़ाई में भी अव्वल. हाल ही में उसे ऑलराउंडर अवार्ड मिला था. टीचर्स हमेशा तारीफ करते. पीटीएम में अच्छा फीडबैक आता. मामा साहिल कहते हैं, "वह हमेशा हंसती-खेलती रहती. कोई परेशानी नहीं दिखी."
उस दिन क्या हुआ था?
मामा साहिल ने बताया कि हमने वीडियो फुटेज में देखा कि अमायरा सुबह स्कूल गई थी और 12:30 बजे के आसपास ये हादसा हुआ. उससे पहले उसने सभी क्लासेस खुशी-खुशी अटेंड की. डांस की दो क्लासेस थी. वो दोनों क्लासेस भी अच्छे से अटेंड की.
साहिल ने बताया कि हमने क्लास के अंदर के भी सीसीटीवी देखें. उन फुटेज में हमें अमायरा बिल्कुल नॉर्मल लग रही थी. शनिवार का दिन था तो इसलिए उस दिन स्कूल का हॉफ डे थे. हाफ डे में दो डांस क्लासेस थी, इसलिए बच्चे बहुत खुश थे और अमायरा भी बहुत खुशी से डांस कर रही थी. 10:30 बजे तक तो वो बच्ची डांस कर रही थी. उसके बाद उनका ब्रेक पीरियड हुआ. सब बिल्कुल नॉर्मल था. फिर जैसे उसके बाद हमने ये देखा कि लास्ट पीरियड के बीच में वो 12:30 बजे के आसपास क्लास से गई और फिर ये उसके बाद ये हादसा हुआ.
जयपुर नीरजा मोदी स्कूल हादसे में नया मोड़, CBSE टीम को 5 घंटे गहन जांच के बाद पता चली नई बात!
खुशमिजाज और होनहार थी अमायरा
अमायरा के मामा साहिल ने बताया कि 9 वर्षीय अमायरा एक बहुत ही खुशमिजाज (Happy Go Lucky) बच्ची थी. वह पढ़ाई में तेज थी, डांस और पेंटिंग का शौक रखती थी और हाल ही में उसे ऑलराउंडर अवॉर्ड भी मिला था. दिवाली से कुछ दिन पहले ही वह अपने परिवार से गुड़गांव में मिली थी. उनके मुताबिक, बच्ची के हाव-भाव में कोई परेशानी नहीं थी और स्कूल की सीसीटीवी फुटेज में भी वह आखिरी पलों तक सामान्य और खुश दिख रही थी, यहाँ तक कि उसने अपनी डांस क्लास भी खुशी-खुशी अटेंड की थी.
हादसे के बाद उठे कई अनसुलझे सवाल
हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे, अंतिम पीरियड के दौरान हुआ. फुटेज के अनुसार, अमायरा ने अपनी क्लास टीचर से वॉशरूम जाने की अनुमति मांगी थी और फिर छत की ओर चली गई. यह वह अंतिम क्षण था, जिसके बाद यह दुखद घटना हुई, परिवार के लिए यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है कि खुशमिजाज अमायरा को क्लास से बाहर जाने के लिए क्या बात या घटना प्रेरित कर सकती थी.
देखिए वीडियो
ADVERTISEMENT

