कोटा में सर्दी-जुकाम का सिरप पीते ही महिला की मौत, जांच के लिए भेजा गया दवा का सैंपल

राजस्थान के कोटा में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि RESPLZER सिरप पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. पुलिस ने सिरप का सैंपल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. जानें पूरा मामला.

Kota woman death, RESPLZER syrup case, cold syrup death case, suspicious death Rajasthan, Kota
महिला के परिजनों का आरोप...सिरप पीने के बाद बिगड़ी हालत.

चेतन गुर्जर

21 Oct 2025 (अपडेटेड: 21 Oct 2025, 04:43 PM)

follow google news

कोटा में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसने सर्दी-जुकाम में काम आने वाली सिरप पी थी. इसके बाद महिला की हालत बिगड़ी और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. यहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि RESPLZER नाम की सिरप पीने के बाद ही महिला की हालत बिगड़ी थी. 

Read more!

क्या है पूरा मामला? 

57 वर्षीय मृतका कमला देवी दुबे के बेटे सुभाष दुबे ने बताया कि उनकी मां दीपावली की तैयारियों में व्यस्त थीं और उन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत थी. उन्होंने रंगबाड़ी इलाके के नागर मेडिकल स्टोर से RESPLZER सिरप मंगवाई. सिरप के दो ढक्कन पीते ही उन्हें बेचैनी और घबराहट होने लगी. परिवार ने तुरंत उन्हें न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. 

डॉक्टरों ने बताया कि जब महिला को लाया गया, तब उनकी हार्टबीट बहुत कम थी. ECG और अन्य जांचों के बाद उन्हें इलाज पर रखा गया, लेकिन देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया. 

पुलिस ने लिया सिरप का सैंपल

सूचना मिलने पर अनंतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एसआई रोहित कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं और सिरप का सैंपल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा.  

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

महिला का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस दवा के सैंपल की रिपोर्ट और मेडिकल स्टोर के रिकॉर्ड खंगाल रही है. 

यह भी पढ़ें:  

बस से कूदा महिपाल, मांगता रहा मदद...लोग बनाते रहे वीडियो, जैसलमेर बार्निंग बस हादसे की रूह कंपा देने वाली कहानी
 

    follow google news