Video: जहां बैठकर देश को दहलाने की रची जा रही थी साजिश, देखिए आतंकियों के अड्डे से ये स्पेशल रिपोर्ट

हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह व्यक्तियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि झारखंड और उत्तर प्रदेश से कुल आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Himanshu Sharma

26 Aug 2024 (अपडेटेड: 26 Aug 2024, 08:59 AM)

follow google news

हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान के भिवाड़ी से छह व्यक्तियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जबकि झारखंड और उत्तर प्रदेश से कुल आठ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद अल-कायदा के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है. जिसका प्रमुख संचालक रांची के डॉ. इश्तियाक था, जो देश में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में था.

Read more!

तलाशी के दौरान विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं, आतंकी संगठन अल-कायदा के इस मॉड्यूल को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और राजस्थान तथा झारखंड की पुलिस लगातार रेड कर रही हैं. ऑपरेशन में 15 ठिकानों पर रेड की गई है, जिसमें राजस्थान, रांची और अलीगढ़ मुख्य रूप से शामिल हैं.

राजस्थान तक की टीम उन कमरों में पहुंची, जहां पर दिल्ली पुलिस इन लोगों को गिरफ्तार किया था. यहां कुछ सामान पड़ा था, डिब्बे और तकिए भी थे. जिस तरह से यहां सामान फैला हुआ था, उसे देखकर साफ लग रहा था कि वो लोग कुछ दिन रुके थे. ये जो कमरे हैं, वो औद्योगिक क्षेत्र में हैं. जहां मजदूर वर्ग के लोग रहते हैं. यहां ना तो लोगों को कमरा देने से पहले वेरिफिकेशन होता है और ना ही यहां कोई सीसीटीवी कैमरा है. जाहिर तौर पर इस मॉड्यूल के लोगों के लिए ये उपयुक्त जगह थी.

    follow google newsfollow whatsapp