Asia Cup Final India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में अब बस कुछ घंटे बचे हैं. दोनों देशों के बीच ये फाइनल मैच आज रात 8 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस बीच भारत और पाक के फाइनल मैच से पहले दुबई इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी ने बड़ा कदम उठाया है. कमेटी ने मैच के दौरान सख्त सुरक्षा नियम लागू किए हैं. वहीं, दुबई पुलिस भी अलर्ट मोड पर है.
ADVERTISEMENT
पहलगाम हमले के बाद देशाें बीच तनावपूर्ण माहौल
गाैरतलब है कि कुछ महीने पहले ही कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की थी. इसके बाद से ही दोनाें देशाें के बीच तनावपूर्ण माहौल हो गया था. यही वजह है कि सिक्योरिटी एजेंसियां मैच के दौरान कोई भी चूक नहीं करना चाहतीं और मुकाबले को पूरी तरह से विवादपूर्ण संपन्न करना चाहती है.
बता दें कि इससे पहले एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 और 21 सितंबर को मैच खेला जा चुका है. दोनों ही मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी. फैन्स इस टूर्नामेंट बहुत इंजॉय किया था. ऐसे में अब सबकी नजरें रविवार यानी आज हाेने वाले मैच पर टिकी हैं.
भारत-पाक मैच के लिए बनाए गए खख्त नियम
बता दें कि अगर मैच के दौरान कोई भी दर्शक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजरर्स ने कहा है कि दर्शकों की सुरक्षा के लिए उनका (दर्शकों) सपोर्ट जरूरी है. उन्होंने सभी फैन्स से समय से पहले स्टेडियम पहुंचने, सुरक्षा जांच में सहयोग करने और सभी नियमों का पालन करने की अपील की है.
स्टेडियम में मैच देखने वालों के लिए जरूरी बातें
- मैच शुरू होने से कम से कम 3 घंटे पहले स्टेडियम पहुंच जाएं
- वैध टिकट पर सिर्फ एक बार एंट्री मिलेगी, दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी
- स्टाफ के निर्देशों और सभी नोटिसों का पालन करना होगा
- सिर्फ तय की गई जगह पर ही गाड़ी पार्क करें
ये चीजें लाना है मना
- पटाखे, रोशनी करने वाले पटाखें (फ्लेयर), लेजर पॉइंटर और कोई भी आग पकड़ने वाली या खतरनाक चीज
- तेज धार वाले हथियार, जहरीली चीजें और रिमोट से चलने वाले खिलौने या गैजेट
- बड़े छाते, कैमरा ट्राइपॉड (स्टैंड), सेल्फी स्टिक और बिना इजाजत के फोटो खींचने वाले बड़े कैमरे
- बिना अनुमति के कोई भी बड़ा बैनर, झंडा या पोस्टर
- पालतू जानवर, साइकिल, स्केटबोर्ड, स्कूटर और कांच की कोई भी चीज
- कोई भी ऐसा काम न करें जिससे सुरक्षा को खतरा हो, अनुशासन टूटे या किसी भी तरह की नफरत या भेदभाव फैले
ADVERTISEMENT