पाकिस्तान ने फाइनल मैच से पहले फिर किया ड्रामा, अब भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर लगाया नया आरोप

Asia Cup Final 2025: फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान का नया ड्रामा! PCB ने भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे का आरोप लगाते हुए ICC में शिकायत दर्ज कराई.

एशिया कप फाइनल से पहले PCB ने अर्शदीप सिंह पर लगाया आरोप
एशिया कप फाइनल से पहले PCB ने अर्शदीप सिंह पर लगाया आरोप

न्यूज तक डेस्क

28 Sep 2025 (अपडेटेड: 28 Sep 2025, 06:27 PM)

follow google news

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के फाइनल मैच ने दर्शकों के बीच अलग ही रोमांच भर दिया है. दोनों देश के लोगों में इस मैच को लेकर काफी उत्साह है. लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान का एक नया ड्रामा सामने आया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे का आरोप लगाया है. PCB ने इसकी शिकायत ICC से की है. इसे लेकर पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट जिओ टीवी ने एक रिपोर्ट भी छापी है.

Read more!

क्या कुछ है शिकायत?

इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मुकाबले के खत्म होने के बाद दर्शकों की ओर आपत्तिजनक इशारे किए थे. PCB ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि अर्शदीप ने ICC के कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ा है और उनपर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है. दर्ज शिकायत के मुताबिक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के इस व्यवहार को अनैतिक बताया और खेल भावना को ठेस पहुंचाने की बात भी कही.

ICC ने सूर्यकुमार और हारिस पर लगाया था जुर्माना

इसके साथ ही हाल में ही भारत-पाकिस्तान मैच के बीच हुए मैदानी विवाद में इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ ICC के कोड ऑफ कंडक्ट में दोषी पाए गए है. इन दोनों ही खिलाड़ियों पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. इस पर BCCI और PCB दोनों ने ही मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए इसे चुनौती दी थी.

विवादों से घिरा रहा मैच

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच शुरू से ही विवादों से घिरा रहा है. एशिया कप में जब दोनों के बीच पहला मैच हुआ था, तब भारतीय कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने इसे पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया है. इस दौरान किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ भी नहीं मिलाया था.

इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और PCB ने भारतीय कप्तान के बयान को राजनीति से प्रेरित बताते हुए ICC से शिकायत कर दी थी. साथ ही उन्होंने यह भी शिकायत की थी कि सूर्या ने हाथ नहीं मिलाकर खेल भावना को ठेस पहुंचाया है. वैसे ICC के रूल बुक में कहीं नहीं लिखा हुआ है कि हैंडशेक करना जरूरी है.

एशिया कप से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:

Asia Cup Final 2025: भारत-पाक‍िस्तान मैच से पहले दुबई स्टेडियम में सख्ती, फैंस को मानने होंगे ये 10 नियम 

    follow google news