IND vs PAK Asia Cup: हैंडशेक विवाद से तिलमिलाया पाकिस्तान ने ICC से लगाई थी शिकायत, BCCI ने कहा "जो करना है करें..."

India Pakistan Handshake Controversy: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने की घटना से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले को ICC तक पहुंचा दिया है. वहीं इस मामले पर अब BCCI ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Asia Cup 2025 controversy
Asia Cup 2025 controversy (सांकेतिक तस्वीर)

न्यूज तक डेस्क

• 10:11 AM • 16 Sep 2025

follow google news

IND vs PAK Asia Cup Handshake Controversy: भारत-पाक‍िस्तान के बीच खेले गए एश‍िया कप मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा भारत के पाक‍िस्तानी टीम के प्लेयर्स से हाथ न मिलाने को लेकर हो रहे हैं. यही वजह है कि अब सोशल मीडिया पर 'हाथ ना म‍िलाना' यानि No Handshake ट्रेंड‍िंग हैशटैग कीवर्ड बन गया है. ऐसे में अब भारत के हाथ न मिलाने को लेकर पाकिस्तानी टीम और उनके देशवासी इससे बौखलाए हुए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB) तो इस 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' वाले मामले को ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) तक लेकर पहुंच गया है. PCB ने इस मामले में ICC से शिकायत लगाई है. लेकिन अब इसे पूरे मसले को लेकर BCCI का भी बयान सामने आया है.

Read more!

क्या था मामला?

दरअसल,14 अक्टूबर 2025 दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. मैच में टॉस के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं म‍िलाया था. ऐसा ही मैच के खत्म होने के बाद भी हुआ, इस दौरान भी हाथ नहीं मिलाया. कैप्टन सूर्यकुमार यादव मैच के खत्म होने के बाद श‍िवम दुबे के साथ पूरी पाक‍िस्तानी टीम को इग्नोर कर आगे की तरफ बढ़ गए. इस दौरान पाकिस्तान की पूरी टीम मुंह ताकती रही.

BCCI ने क्या कहा ?

वहीं अब इस 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' पर BCCI का बयान भी आया है. BCCI के सच‍िव देवजीत सैक‍िया से इस मामले में 'aajtak.in' से बातचीत की है. देवजीत से जब पूछा गया कि 

'खबरों में बताया जा रहा है कि ACC (एश‍ियन क्रिकेट काउंस‍िल) ने BCCI से संपर्क किया है, क्या ये खबरें वाकई सच हैं? इस पर सैकिया ने जवाब देते हुए कहा कि "मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जो होना था हो गया है. अब हमारा फोकस टूर्नामेंट पर है."

वहीं जब सच‍िव से PCB के इस 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' को ICC के सामने उठाने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा, "उनको जो करना हैं करे, हमें आगे के मैच खेलने हैं. मुझे इस मामले में कुछ नहीं कहना है." वहीं इस भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताई भी हाथ न मिलाने की वजह बताई थी. यहां देखें सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा था

PCB ने की थी शिकायत

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान के हाथ न मिलाने वाले मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) को शिकायत की है. वहीं, इस पर PCB के चीफ मोहस‍िन नकवी का एक्स पर एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है.

इस मामले में PCB ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट पर ICC के कोड ऑफ कंडक्ट यानी आचार संहिता और MCC के स्पिरिट ऑफ क्रिकेट (क्रिकेट की भावना) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. PCB का कहना है कि इस मैच रेफरी को एशिया कप से तुरंत हटाया जाए.

इनपुट: कृष्ण कुमार

ये भी पढ़ें: IND-PAK: भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को किया तगड़ा इग्नोर, नहीं मिलाया हा

    follow google news