IND-PAK: भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा को किया तगड़ा इग्नोर, नहीं मिलाया हाथ
Asia Cup 2025 IND vs PAK: दुबई में खेले जा रहे भारत-पाकिस्तान मुकाबले में टॉस के तल्खी दिखी. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाक कप्तान से हाथ मिलाने से इंकार कर दिया. देखें Video

दुबई में एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान तनाव साफ देखा गया. पहलगाम अटैक के बाद पहली बार पाकिस्तानी टीम के साथ क्रीज पर दो-दो हाथ कर रही भारतीय टीम ने उस वक्त अपन तेवर दिख दिए जब टॉस किया गया. टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को सीधे इग्नोर कर दिया.
दरअसल मैच की परंपरा के तहत टॉस के बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रवि शास्त्री द्वारा टॉस दिए जाने के समय दोनों कप्तान एक-दूसरे के बगल में खड़े थे. सूर्य कुमार ने आगा से पारंपरिक हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. टॉस जतने के बाद पाकिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने टीम की सूची अंपायर को सौंप दी, कमेंटेटर से बातचीत के लिए रुके और ड्रेसिंग रूम में चले गए.
सूर्य कुमार ने सुबह ही बना लिया था मन
बताया जा रहा है कि सूर्य कुमार ने इसके लिए सुबह ही मन बना लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्य कुमार ने टीम प्रबंधन को पहले ही बता दिया था कि वे पाकिस्तान कप्तान से हाथ नहीं मिलाएंगे. उन्होंने अपने खिलाड़ियों को भी कहा था कि विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाना पूरी तरह उनकी व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर है.
यह भी पढ़ें...
मैच के विरोध के बावजूद दोनों टीमें भिड़ रहीं
दरअसल पहलगाम हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एक एक दूसरे से भिड़ रही हैं. इस मैच का विरोध होने के बावजूद भी BCCI और सरकार की सहमति से ये मैच खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाया है. भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान की तरफ से शाहिबजादा फरहान ने 44 गेंदों पर 40 रन जोड़ा. वहीं शहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रन बनाए.










