IPL 2026 Controversy: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से बाहर कर दिया है. 9.20 करोड़ में खरीदे गए खिलाड़ी को अचानक रिलीज किए जाने से बांग्लादेश नाराज है. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने साफ कह दिया है कि अगर उनके खिलाड़ी IPL में सुरक्षित नहीं हैं तो वे टी20 वर्ल्ड कप के मैच भी भारत में नहीं खेलेंगे. उन्होंने ICC से अपने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
सुरक्षा का हवाला देकर की बड़ी मांग
बांग्लादेश को वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती मैच कोलकाता में खेलने हैं. लेकिन अब वहां के क्रिकेट बोर्ड को अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता सता रही है. इसी मुद्दे पर बोर्ड ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर तय किया कि वे ICC को पत्र लिखकर मैच भारत से बाहर कराने की अपील करेंगे. BCB का कहना है कि मौजूदा माहौल उनके खिलाड़ियों के लिए ठीक नहीं है.
बांग्लादेश में IPL बैन करने की चेतावनी
इस पूरे विवाद को बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस मामले को देश के सम्मान से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई का यह फैसला भेदभाव भरा है.
नजरुल ने सूचना मंत्रालय को निर्देश दिया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण तुरंत रोक दिया जाए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब हम किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.
फेसबुक पर लिखी नजरुल की पोस्ट देखिए
ईडन गार्डन्स के मैच पर सस्पेंस
T-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत अगले साल फरवरी में होनी है. शेड्यूल के हिसाब से बांग्लादेश का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना है. इसके अलावा कुछ मैच मुंबई में भी प्रस्तावित हैं. लेकिन अब बांग्लादेश के अड़ियल रुख के बाद ICC और BCCI की मुश्किलें बढ़ गई हैं. लेकिन बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड की इस मांग के बाद आईसीसी के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है. अब देखना होगा कि बीसीसीआई और आईसीसी इस मुद्दे पर क्या रुख अपनाते हैं.
यह भी पढ़ें: 9 करोड़ के बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्ताफिजुर रहमान IPL से बाहर! KKR को BCCI ने रिलीज करने का दिया निर्देश
ADVERTISEMENT

