30 सितंबर से आपके iPhone से गायब हो जाएगा ये फीचर, जान लें कहा करना है डाटा सेव

सितंबर के आखिरी दिन Apple अपने फोन से एक फीचर को खत्म करने वाला है. इसका मुख्य कारण है कि Android की तुलना में आईफोन के लिए ये फीचर देना हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है.

NewsTak

न्यूज तक

07 Aug 2025 (अपडेटेड: 07 Aug 2025, 04:38 PM)

follow google news

iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल 30 सितंबर 2025 से Apple कंपनी ने आईफोन में देने वाले Truecaller के कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को बंद करने का फैसला किया है. इस फैसले के पीछे iOS के नए वर्जन में Apple द्वारा पेश की गई अपनी इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग सुविधा है. इस इनबिल्ट सुविधा के आने के बाद आईफोन को किसी थर्ड-पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं होगी. 

Read more!

कॉल रिकॉर्डिंग थी महंगी और जटिल

दरअसल Android की तुलना में Apple के लिए Truecaller का रिकॉर्डिंग फीचर देना हमेशा से एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है. इसे ऐसे समझें कि Truecaller को iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक खास रिकॉर्डिंग लाइन को कॉल में मर्ज करना पड़ता था. यह रिकॉर्डिंग लाइन न सिर्फ जटिल प्रक्रिया थी बल्कि इसका ऑपरेशनल कॉस्ट भी काफी ज़्यादा था.

अब जब इस कंपनी ने खुद ही कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा दे दी है तो कंपनी को Truecaller के टेढ़े और महंगे कॉल रिकॉर्डिंग की जरूरत नहीं है.

पुराने रिकॉर्डिंग डेटा को ऐसे सेव करें

ट्रूकॉलर की तरफ से आईफोन यूजर्स के लिए ये सलाह आई है कि 30 सितंबर सभी आईफोन यूजर अपनी सभी कॉल रिकॉर्डिंग का बैकअप ले लें क्योंकि इसके बाद सभी रिकॉर्डिंग डेटा परमानेंट डिलीट कर दिया जाएगा. 

ऐसे सेव करें पुरानी रिकॉर्डिंग 

  • Truecaller ऐप को iPhone पर खोलें.
  • "Record" टैब पर क्लिक करें 
  • ऊपर दिए गए "Settings" आइकन पर क्लिक करें.
  • “Storage Preference” में पर जाकर उसे iCloud Storage पर सेट करें.

अगर आपके फोन में iCloud ऑप्शन डिसेबल है तो अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं: Settings > Your Name > iCloud > Saved to iCloud > Truecaller को ऑन करें.

वहां से आपको जो भी रिकॉर्डिंग डाउनलोड करने के लिए वहां जाकर "Record" टैब में उस रिकॉर्डिंग पर बाएं स्वाइप करें. “Share” या “Export” पर टैप करें और रिकॉर्डिंग को लोकल स्टोरेज या किसी अन्य क्लाउड सेवा में सेव करें.

ये भी पढ़ें: पति गया था गंगा स्नान करने...पत्नी प्रेमी के साथ बच्चा और जेवर लेकर हो गई फरार, पड़ोसियों ने बताई अफेयर की पूरी कहानी

    follow google news