ड्राइविंग लाइसेंस में मिनटों में बदलें अपना फोन नंबर, 10 पॉइंट्स में जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

How to change phone number in driving license: यदि ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है, तो चालान की जानकारी आपको नहीं मिलेगी और गाड़ी बेचते समय बड़ा झटका लग सकता है.

NewsTak

सौरव कुमार

10 Apr 2025 (अपडेटेड: 10 Apr 2025, 12:53 PM)

follow google news

भारत की राजधानी दिल्ली में दो दोस्त रहते थे. एक का नाम रोहन(काल्पनिक नाम) और दूसरे का नाम मोहित (काल्पनिक नाम). दोनों काफी गहरे दोस्त थे लेकिन दोनों के बीच एक ही परेशानी थी. रोहन ने कई बार रेड लाइट क्रॉस किया तो कभी ओवर स्पीडिंग लेकिन फिर भी उसका कोई चालान कटने का मैसेज नहीं आता था. वहीं दूसरी ओर मोहित जब भी ऐसा कुछ करता तो उसके फोन पर चालान का मैसेज आ जाता था. रोहन इस बात को लेकर काफी खुश था कि उसे कोई चालान नहीं देना होता था. एक दिन रोहन ने नई गाड़ी खरीदने के लिए पुरानी गाड़ी बेचने की सोची तो जब खरीददार ने उसकी डिटेल चेक की. डिटेल चेक करने के बाद उसने रोहन को बताया कि आपके गाड़ी पर तो हजारों रुपए का चालान है. ये बात सुनते ही रोहन के तो होश ही उड़ गए. आपको पता है कि ऐसा कैसे हुआ? ऐसा हुआ रोहन कि गलती के कारण क्योंकि उसने ड्राइविंग लाइसेंस में अपना पुराना नंबर अपडेट कर रखा था जिसे रोहन ने कई साल पहले ही यूज करना बंद कर दिया था. तो आप भी हो जाइए सतर्क और अपने ड्राइविंग लाइसेंस में फोन नंबर हमेशा अपडेट रखें.

Read more!

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर कैसे बदलें

इसके लिए नीचे दिए प्रोसेस को फॉलो करें:

Step 1: वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाइट खोलें।

Step 2: Online Services से "Driving License Related Services" चुनें
Menu में जाएं और “Online Services” पर क्लिक करें. फिर “Driving License Related Services” पर क्लिक करें.

Step 3: अपना राज्य चुनें
पेज खुलने के बाद आपको अपना राज्य चुनना होगा (जहां से ड्राइविंग लाइसेंस जारी हुआ था)

ये भी पढ़ें: नया आधार ऐप लॉन्च: फेस आईडी से वेरिफिकेशन, अब फिजिकल कार्ड और फोटोकॉपी की जरूरत खत्म

Step 4: ‘Services on DL’ पर क्लिक करें
अब खुले पेज पर “Services on Driving License (Renewal/Address Change etc.)” विकल्प पर क्लिक करें.

Step 5: जरूरी जानकारी भरें
यहां आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी भरनी होगी जैसे:

  • Driving License Number
  • Date of Birth

Step 6: मोबाइल नंबर अपडेट का विकल्प चुनें
अगली स्क्रीन पर “Update Mobile Number” या “Change Mobile Number” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.

Step 7: नया मोबाइल नंबर दर्ज करें
अब नया मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.इसके बाद OTP आएगा, उसे दर्ज कर वेरीफाई करें.

Step 8: फीस (अगर हो) भरें
कुछ राज्यों में मोबाइल नंबर बदलने के लिए छोटी सी फीस (₹50-₹100) हो सकती है. आप इसका ऑनलाइन भुगतान करें (Debit Card / UPI / Net Banking से).

Step 9: Application Submit करें
अब फाइनल कन्फर्मेशन करें और एप्लिकेशन सबमिट करें.

Step 10: Acknowledgement Slip डाउनलोड करें
आवेदन सफल होने के बाद एक Acknowledgement Receipt मिलेगी जिसे आप सेव या प्रिंट कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात

मोबाइल नंबर अपडेट का विकल्प हर राज्य में उपलब्ध नहीं हो सकता. कुछ राज्यों में RTO विजिट करना पड़ सकता है.अगर आपके राज्य की साइट पुराने Sarathi 2.0 पर है, तो प्रोसेस थोड़ा अलग हो सकता है.

यूटिलिटी के ये खबर भी पढ़ें: अब PF का पैसा निकालना पहले से और भी आसान, 10 पॉइंट्स में जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

    follow google newsfollow whatsapp