भारत के कई हिस्सों में मानसून की अच्छी शुरुआत हो चुकी है. इन इलाकों में बारिश के कारण मौसम ठंडा तो हो जा रहा है कि, लेकिन इसके साथ ही नमी और चिपचिपाहट भी बढ़ जाती है. ऐसे में लोग राहत पाने के लिए AC का सहारा लेते हैं. बरसात के मौसम में एसी की ठंडी हवा बहुत सुकून देती है, क्योंकि ये नमी को कम कर शरीर को राहत पहुंचाती है.
ADVERTISEMENT
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मानसून में एसी चलाने का भी एक सही तरीका होता है? अगर आप इसे समझदारी से इस्तेमाल करें, तो न सिर्फ बिजली का बिल कम आएगा, बल्कि आपकी एसी मशीन भी लंबे समय तक सही चलेगी.
मानसून में एसी का टेम्प्रेचर क्या रखें?
अक्सर लोग यही सोचते हैं कि एसी का तापमान जितना कम करेंगे, उतनी जल्दी ठंडक मिलेगी. लेकिन बारिश के मौसम में ये तरीका उल्टा असर कर सकता है. इस मौसम में बाहर का तापमान पहले से ही ज्यादा नहीं होता, इसलिए एसी को बहुत ठंडा करने की जरूरत नहीं पड़ती.
मानसून में AC का सबसे सही तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है. इस रेंज पर कमरे में आरामदायक ठंडक बनी रहती है और नमी से राहत मिलती है. साथ ही, AC पर ज्यादा लोड भी नहीं पड़ता, जिससे बिजली की खपत भी कम होती है.
कितनी देर चलाना चाहिए एसी?
मानसून के समय जरूरत से ज्यादा देर तक एसी चलाना सही नहीं होता. बारिश के मौसम में कमरे जल्दी ठंडे हो जाते हैं, इसलिए अगर आप 4-5 घंटे तक एसी चलाते हैं, तो ये काफी होता है. एसी को बिना रुके कई घंटे चलाने से उसकी कूलिंग क्वालिटी पर असर पड़ सकता है और मेंटेनेंस की जरूरत भी जल्दी पड़ती है. इसलिए जब कमरे में पर्याप्त ठंडक हो जाए, तो एसी को बंद कर देना या फैन मोड में चला देना बेहतर होता है.
बिजली बचाने के आसान टिप्स
1. ड्राई मोड का इस्तेमाल करें: बारिश के मौसम में एसी का ड्राई मोड बहुत कारगर होता है। इससे कमरे की नमी कम होती है और बिजली की खपत भी घटती है.
2. कमरे को बंद रखें: जब एसी चल रहा हो तो खिड़की-दरवाजे बंद रखें, ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए और एसी को ज्यादा मेहनत न करनी पड़े.
3. फिल्टर की सफाई करें: समय-समय पर एसी के फिल्टर साफ करते रहें, इससे मशीन की कूलिंग बेहतर होती है और बिजली भी कम लगती है.
अगर आप मानसून के मौसम में एसी को समझदारी से इस्तेमाल करेंगे मतलब 24-27 डिग्री के बीच टेम्प्रेचर सेट करेंगे और जरूरत से ज्यादा देर तक नहीं चलाएंगे तो आपको न सिर्फ सुकून भरा ठंडा माहौल मिलेगा, बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा और आपकी एसी भी सालों तक बढ़िया काम करेगी.
तो अगली बार जब बादल बरसें और उमस बढ़े, तो एसी जरूर चलाएं, लेकिन थोड़ा सोच-समझकर. यही स्मार्ट तरीका है गर्मी से भी राहत पाने का और जेब पर भी बोझ न डालने का.
ये भी पढ़ें: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू ने मां संग मिलकर सास को पीटा, मदद की गुहार लगाती रही पीड़िता,
ADVERTISEMENT