Indian Railway Luggage Rule: भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब यात्रियों के लिए एक नियम को सख्ती से लागू करने की तैयारी में है. दरअसल, अब रेल में सफर करने के दौरान यात्रियों को साथ ले जाने वाले सामान की तय लिमिट को पार करने के पर चार्ज देना होगा. इस नियम के तहत टिकट के आधार पर यात्री के सामान का वजन तय किया गया है. इसमें AC और स्लीपर कोच के लिए अलग अलग रेट बताए गए हैं. फिलहाल ये नियम कुछ ही स्टशनों पर लागू किया जाएगा. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे में ये नियम पहले से ही था. लेकिन अब रेलवे इसे सख्ती से लागू करने की तैयारी में है.
ADVERTISEMENT
इस नियम के तहत रेलवे ने कुछ मानक तय किए हैं. इसके आधार पर ही अब यात्री, यात्रा के दौरान ट्रेन में अपना सामान ले जा सकेंगे. फिलहाल इस नियम को देश के कुछ प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ही लागू किया जाएगा. इस नियम के अनुसार, यात्री को अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से सामान लेकर जाने की इजाजत होगी, लेकिन इस लिमिट से ज्यादा सामान होने पर एक्स्ट्रा पैसा देना होगा.
क्लास के हिसाब से होगी बैगेज लिमिट
- फर्स्ट क्लास AC : 70 किलोग्राम तक सामान फ्री
- सेकंड AC : 50 किलोग्राम तक सामान फ्री
- थर्ड AC और स्लीपर क्लास : 40 किलोग्राम तक सामान फ्री
- जनरल टिकट यात्री : 35 किलोग्राम तक सामान फ्री
इन रेलवे स्टेशन में लागू होगा नियम
जानकारी के मुताबिक, रेलवे ने फिलहाल इस व्यवस्था की शुरुआत लखनऊ और प्रयागराज मंडल की है. इसमें प्रयागराज, मिर्जापुर, कानपुर और अलीगढ़ जंक्शन शामिल हैं. इसके साथ ही लखनऊ चारबाग, बनारस, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारगंज, मिर्जापुर, टूंडला, अलीगढ़, गोविंदपुरी और इटावा में ये नियम लागू होंगे.
अधिक सामान ले जाने पर क्या होगा?
बताया जा रहा है कि अगर कोई यात्री तय लिमिट से अधिक वजन का बैग या ब्रीफकेस लेकर जाता है और इससे बोर्डिंग स्पेस में परेशानी होती है तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है. रेलवे के अनुसार, अगर जांच के दौरान बिना बुकिंग का या तय लिमिट से ज्यादा सामान है तो इस पर सामान्य दर से ज्यादा चार्ज देना होगा. बता दें कि इस दौरान यात्रियों को अपने साथ 10 किलो तक का अतिरिक्त सामान ले जाने की छूट मिलेगी. इससे ज्यादा सामान होने पर उसे बुक कराना होगा.
ऐसे की जाएगी बैग के वजन की जांच
भारतीय रेलवे के द्वारा इसके लिए स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक लगेज मशीनें लगाएगी जाएंगी. जिसके जरिए प्लेटफार्म पर एंट्री से पहले यात्रियों के बैग का वजन और उसका साइज चेक किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसके साथ ही यात्रियों बैग के आकार को भी इस दायरे में रखा जाएगा. यानी अगर बैग का साइज जरूरत से अधिक बड़ा हुआ तो यात्री को पेनल्टी लग सकती है.अब भले ही वजन लिमिट से कम क्यों न हो.
ये भी पढ़ें: रेलवे की नई स्कीम! अब टिकट बुक करने पर मिलेगा 20% का डिस्काउंट, लेकिन फॉलो करने होंगे ये नियम
ADVERTISEMENT